सैन फ्रांसिस्को: दुनियाभर में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। और जब वॉट्सऐप ग्रुप की बात आती है तो ऐडमिन उसका सबसे खास आदमी होता है। वही यह फैसला करता है कि किसको ग्रुप में जगह देनी है और किसको बाहर करना है। अब WhatsApp ग्रुप ऐडमिन को और भी ताकतवर बनाने जा रहा है। वॉट्सऐप ने अपना नया अपडेट गूगल बीटा प्रोग्राम में जारी भी कर दिया है। इसके अलावा यूजर्स के लिए भी एक खास फीचर पर काम किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp ग्रुप के ऐडमिन जल्द ही यह चुन सकेंगे कि ग्रुप के कौन से सदस्य उसके विषय, ऑइकन या विवरण में परिवर्तन कर सकते हैं। WABetaInfo.com के मुताबिक एक फैन साइट ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर का परीक्षण किया है। फेसबुक की मालिकाना वाली मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म ने अपना नया अपडेट गूगल प्ले बीटा कार्यक्रम के वर्शन 2.17.387 में इसे जारी किया है। इसके अलावा WhatsApp जल्द ही अपने सारे यूजर्स के लिए 'unsend' फीचर भी ला सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 'Delete for Everyone' फीचर की टेस्टिंग भी कर रही है।
WABetaInfo.com रिपोर्ट में शुक्रवार को बताया गया कि वॉट्सऐप ने बेहतर ग्रुप मैनेजमेंट के लिए अडवॉन्स्ड फीचर्स की घोषणा की है, जिसमें एक टूल भी शामिल है जो ग्रुप का निर्माण करने वाले को अन्य ऐडमिन द्वारा ग्रुप को डिलीट करने से रोकने की शक्ति देता है। गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध विवरण में बताया गया, ‘ये फीचर्स फिलहाल परीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।’ इस फीचर के आ जाने के बाद निश्चित तौर पर ऐडमिन की ताकत में और इजाफा हो जाएगा।