WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार खुद को अपडेट कर रहा है और आए दिन नए-नए फीचर्स ला रहा है। अब WhatsApp अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) फीचर लेकर आया है। इसकी मदद से WhatsApp एप में ही एक छोटी सी विंडो खुल जाएगी, जिसमें Instagram, Facebook और YouTube वीडियो को देखा जा सकेगा।
अपडेट को Google Play Store के जरिए रोल आउट किया जा सकता है। बता दें कि PIP सपोर्ट मिलने के बाद अगर आप YouTube, Facebook या Instagram के वीडियो लिंक पर क्लिक करते हैं तो वीडियो एप में ही चलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए कोई नया पेज नहीं खुलेगा। इसकी मदद से यूजर वीडियो देखने के साथ-साथ चैट भी कर पाएंगे।
WhatsApp की नई अपडेट में एक और फीचर भी एड किया गया है। जिसके जरिए आप ग्रुप में आए मैसेज पर उसके सेंडर को प्राइवेटली रिप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको पर्टिकुलर मैसेज को सलेक्ट करना होगा और फिर उसके लिए प्राइवेटली रिप्लाई पर क्लिक करना होगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी WhatsApp ने खुद को अपडेट किया था। तब WhatsApp ने स्वाइप टू रिप्लाय फीचर जारी किया था। जिससे आप एक मैसेज को स्वाइप करके भी रिप्लाई कर सकते हैं।