नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp शुक्रवार को पूरी दुनिया में ठप पड़ गया। बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप में यह दिक्कत दोपहर बाद शुरू हुई। आपको बता दें कि WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जिसके 100 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। पिछले दो घंटे से ठप रही WhatsApp की सर्विस अब शुरू हो गई और यूजर्स मैसेज का आदान-प्रदान कर पा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा परेशानी का सामना यूरोप के यूजर्स को करना पड़ा। यह समस्या भारतीय समयानुसार लगभग 1 बजे के आसपास शुरू हुई जब कई यूजर्स ने पाया कि वे WhatsApp के जरिए न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही कॉल कर पा रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब भारत में या दुनिया भर में WhatsApp ठप पड़ा है। इसके पहले भी कई बार वॉट्सऐप के साथ यह समस्या पेश आई है। हालांकि अक्सर WhatsApp और Facebook इसके पीछे की असल वजह नहीं बताते हैं।
अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है कि आखिर यह मैसेजिंग सर्विस ठप क्यों पड़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स अमेरिका, भारत और ब्रिटेन के साथ-साथ इटली, सउदी अरब, फिलिपीन्स और श्रीलंका जैसे देशों में भी संदेश भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि यह दिक्कत सारे यूजर्स के साथ नहीं थी। WhatsApp का स्वामित्व दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook के पास है।