Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. दिल्ली और मुंबई में वोडाफोन की 4जी इंटरनेट सर्विस मार्च तक

दिल्ली और मुंबई में वोडाफोन की 4जी इंटरनेट सर्विस मार्च तक

नई दिल्ली: दूरसंचार आपरेटर वोडाफोन इंडिया दिल्ली और मुंबई सहित देश के शीर्ष शहरों में मार्च में 4जी सेवाओं की शुरुआत करेगी। कंपनी ने बयान में कहा, वोडाफोन ने पहले से ही अपनी 4जी सेवा

India TV Tech Desk
Updated : January 07, 2016 0:02 IST
Vodafone 4G internet service in Delhi, Mumbai till March
Vodafone 4G internet service in Delhi, Mumbai till March

नई दिल्ली: दूरसंचार आपरेटर वोडाफोन इंडिया दिल्ली और मुंबई सहित देश के शीर्ष शहरों में मार्च में 4जी सेवाओं की शुरुआत करेगी। कंपनी ने बयान में कहा, वोडाफोन ने पहले से ही अपनी 4जी सेवा केरल में शुरू कर दी है। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू तथा दिल्ली जैसे शहरों में यह सेवा मार्च, 2016 तक शुरू की जाएगी।

वोडाफोन ने 4जी सिम जारी करने किए शुरू

देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने मुंबई में 4जी सिम जारी करने शुरू कर दिए हैं। वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख मुंबई इश्मीत सिंह ने कहा, हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक 4जी के लिए तैयार रहें, जिससे व्यावसायिक रूप से 4जी सेवा शुरू होने के बाद वे तेज़ गति की मोबाइल इंटरनेट सेवा का लाभ उठा पाएं। इसीलिए 4जी तैयार सिम की सुविधा हम पहले से दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की 1800 मेगाहर्ट्ज़ बैंड में 4जी सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी अपने बड़े ग्राहकों को 4जी सिम की होम डिलिवरी की भी व्यवस्था कर रही है।

4जी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

रिलायंस जिओ के मैदान में आने के बाद, एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जिओ के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है, जिसमें 4जी इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को ही फायदा होगा। अन्य मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर भी 4जी इंटरनेट की संभावनाओं से भरी दुनिया में लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement