Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. वीवो वाई51एल स्मार्टफोन लॉन्च, 5-इंच डिस्प्ले, 4जी, कीमत 11,980 रुपए

वीवो वाई51एल स्मार्टफोन लॉन्च, 5-इंच डिस्प्ले, 4जी, कीमत 11,980 रुपए

नई दिल्ली: चीनी मोबाइल फोन निर्मात कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो ने एंड्रॉइड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन का नाम वाई51एल रखा है।

India TV Tech Desk
Updated : January 30, 2016 15:46 IST
Vivo Y51L launched, 5-Inch Display, 4G, price 11,980 rupees
Vivo Y51L launched, 5-Inch Display, 4G, price 11,980 rupees

नई दिल्ली: चीनी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो ने एंड्रॉइड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन का नाम वाई51एल रखा है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्स फेंग ने इस मौके पर कहा, "भारतीय स्मार्टफोन बाजार उन्नत तकनीक एवं कीमतों के प्रति संवेदनशील है। वाई51एल स्मार्टफोन युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। यह नई लॉन्चिंग बाजार में हमारी मौजूदगी को सशक्त करेगी।" भारत में इस फोन की कीमत 11980 रुपए रखी गई है।

157 ग्राम के इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा एवं 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन को कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्टरी में असेम्बल किया गया है। इस स्मार्टफोन में वीवो ने 5-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन औऱ 2350 एमएएच पावर की बैट्री दी है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे कई अन्य फीचर्स भी मौजूद हैं।

वीवो वाई51एल के स्पेसिफिकेशन्स

बैटरी  2350 एमएएच
स्क्रीन 5-इंच
रेज़ोल्यूशन 540x960 पिक्सल
प्रोसेसर  1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर
रैम  2 जीबी
इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है)
रियर कैमरा 8-मेगापिक्सल (फ्लैश के साथ)
फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 5.0.2

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement