नई दिल्ली: यदि आप एक ऐसा फोन लेना चाहते हैं जिसमें अच्छा सेल्फी कैमरा हो तो आपके लिए खुशखबरी है। Vivo ने ड्यूल फ्रंट कैमरे के साथ आने वाले अपने स्मार्टफोन V5 Plus की कीमत में बड़ी कटौती की है। 25,900 रुपये में बिकने वाला यह स्मार्टफोन अब Flipkart पर 3,000 रुपये की भारी कटौती के साथ 22,900 रुपये में उपलब्ध है। Vivo ने इस स्मार्टफोन को जनवरी 2017 में लॉन्च किया था। तब इस स्मार्टफोन की कीमत 27,980 रुपये रखी गई थी जो बाद में 25,900 रुपये हो गई थी।
वीवो वी5 प्लस की सबसे बड़ी खासियत इसका ड्यूल फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन का एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। वहीं इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। Vivo V5 Plus में 5.5 इंच का फुल-एचडी स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच OS 3.0 पर रन करता है।
वीवो वी5 प्लस में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी बैटरी 3,055 mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Vivo V5 Plus में 4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और GPS मौजूद हैं। 158.6 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.8x74.00x7.26 मिलीमीटर है। Vivo V5 Plus में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो इसका होम बटन भी है।