Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. VIVO ने ला़ंच किया 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स

VIVO ने ला़ंच किया 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स

मुम्बई: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कम्पनी वीवो ने मंगलवार को सेल्फी के दीवानों के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला वीवो वी5 स्मार्टफोन लांच किया। इस पोन की कीमत 17, 980 रुपए है। यह 26 नवंबर से रिटेल स्टोर्स में मिलना शुरु हो जाएंगे। जानिए इसकी खास

India TV Tech Desk
Updated : November 15, 2016 17:05 IST
vivo v5
vivo v5

मुम्बई:  स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कम्पनी वीवो ने मंगलवार को सेल्फी के दीवानों के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला वीवो वी5 स्मार्टफोन लांच किया। इस पोन की कीमत 17, 980 रुपए है। यह 26 नवंबर से रिटेल स्टोर्स में मिलना शुरु हो जाएंगे।

ये भी पढ़े-

इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि उसके इस फोन में रात के अंधेरे में भी रोशनी से सराबोर फोटो खींचने की क्षमता है और दुधिये रोशनी में भी खींचे गए फोटो में चेहरों पर आकर्षक चमक रहती है। कम्पनी के मुताबिक उसका यह स्मार्टफोन तकनीक और डिजाइन का उत्कृष्ट संगम है।

वीवो इंडिया के सीईओ केंट चेंग ने  कहा, "हमें पूरा यकीन है कि हमारा यह फोन बाजार में खलबली मचा देगा। हम जानते हैं कि जो लोग सेल्फी पसंद करते हैं, वे इस फोन को हाथों-हाथ लेंगे।" जानइए इसकी खासियते।

खासियत:

  • इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा है, जो अपने आप में एक खास विशेषता है।
  • वीवो वी5 में 5.5 इंच का एडी डिल्प्ले।
  • रिजोल्यूशन 1280 गुणा 720 है।
  • इसमें 2.50 कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास है।
  • इस स्मार्टफोन को 64 बिट ओक्टाकोर प्रोसेसर से लैस
  • 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
  • माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस फोन के अगले हिस्से में वाटर रेसिसटेंट फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमे एके4375 हाईफाई आडियो चिप।
  • 3000 एमएएच बैटरी लगी है।

इस फोन के लांच करते हुए फिल्म निर्देशक कबीर खान ने कहा, "20 मेगापिक्सल कैमरा बहुत खास आकर्षण है। मैं इसके मूनलाइट ग्लो फीचर से काफी प्रभावित हूं।"

कम्पनी ने कहा है कि आगामी दिनों में वह इस सीरीज के अगले फोन वीवो वी5 प्लस लांच करेगा, जिसमें दो फ्रंट कैमरे होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement