![Viva V1 feature phone](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय स्टार्टअप वीवा ने देश में सबसे सस्ता मोबाइल फोन लॉन्च करने का दावा किया है। Viva V1 नाम से लॉन्च किए गए इस फीचर फोन की कीमत सिर्फ 349 रुपये है। खास बात यह है कि Viva V1 कंपनी का पहला फोन भी है। इस फीचर फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज के जरिए खरीदा जा सकता है। यह फोन उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जो अपने लिए कम कीमत में एक ठीक-ठाक फीचर फोन चाहते हैं।
फीचर्स की बात करें तो Viva V1 में 1.44 इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले और कीपैड मौजूद है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस फोन के डिस्प्ले में इस्तेमाल की गई तकनीक के चलते दिन में भी इसकी स्क्रीन साफ-साफ दिखाई देती है। इस फोन के अन्य फीचर्स में वीवा वी1 को वाइब्रेटर, FM रेडियो, टॉर्च और 650 mAh की बैटरी शामिल हैं। इस फोन में ‘स्नेक गेम’ भी दिया गया है जो नोकिया के पुराने फीचर फोन्स का एक लोकप्रिय गेम हुआ करता था।
Viva V1 सिंगल सिम फोन है और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। SMS, फोनबुक, कैल्कुलेटर और कैलेंडर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। ग्राहक इस फोन को ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। यह फोन खरीदने वाले ग्राहकों को एक साल की वॉरंटी भी मिलेगी।। 349 रुपये में इन तमाम फीचर्स के साथ आने वाला यह फोन ऐसे लोगों को भी आकर्षित कर सकता है जो एक स्मार्टफोन के अलावा एक छोटा सा फीचर फोन रखने की भी ख्वाहिश रखते हैं।