Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. धू-धू करके जला सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, वीडियो हुआ वायरल

धू-धू करके जला सैमसंग गैलेक्सी नोट 7, वीडियो हुआ वायरल

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 से जुड़ा हालिया हादसा यूट्यूब पर पोस्ट किया गया जो अब वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बर्गर किंग नामक रेस्त्रां चेन के एक आउटलेट में जल रहे इस फोन को कैसे बर्गर किंग की कर्मचारी टेबल से हटाने की कोशिश कर रही है।

India TV Tech Desk
Published : October 11, 2016 12:57 IST
Samsung Galaxy Note 7
Samsung Galaxy Note 7

सिओल: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 से जुड़ा हालिया हादसा यूट्यूब पर पोस्ट किया गया जो अब वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बर्गर किंग नामक रेस्त्रां चेन के एक आउटलेट में जल रहे इस फोन को कैसे बर्गर किंग की कर्मचारी टेबल से हटाने की कोशिश कर रही है। इस कर्मचारी ने हाथ में 'हीट-रेजिस्टेंट' दस्ताने पहने हुए हैं। इस फोन से धुआं निकल रहा है और वह इसे हाथ मार मारकर बुझाने और टेबल से हटाने की कोशिश करती साफ देखी जा सकती है। यह घटना साउथ कोरिया में हुई है। बता दें सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की लिथियम इयोन बैटरी में विस्फोट की घटनाओं के बाद 25 लाख यूनिट वापस ले चुकी है।

बता दें, 10 अक्टूबर को सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का ऐलान कर दिया है। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल निर्माता ने सितंबर की शुरुआत में इस फोन को दुनिया भर से रिकॉल किया था। इस कदम के बाद कंपनी की और ज्यादा फजीहत उस समय हुई जब रिप्लेसमेंट के तौर पर दिए गए फोन्स की भी आग पकड़ने की घटनाएं सामने आने लगीं।

सैमसंग के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि वीडियो में दिख रहा यह फोन नोट 7 ही है। आउटलेट के मैनेजर ने विकीट्री नामक न्यूज वेबसाइट को बताया कि उन्होंने सैमसंग से टेबल को पहुंचे नुकसा का मुआवजा मांगा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement