Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. वायो के इस फोन में है 5.5-इंच स्क्रीन, विन्डोज़ 10 और क्वालकॉम प्रोसेसर

वायो के इस फोन में है 5.5-इंच स्क्रीन, विन्डोज़ 10 और क्वालकॉम प्रोसेसर

जापान की कंपनी वायो ने अपना दूसरा स्मार्टफोन वायो फोन बिज़ (वीपीबी0511एस) लॉन्च कर दिया है। यह माइक्रोसॉफ्ट के चर्चित ऑपरेटिंग सिस्टम विन्डोज़ 10 पर चलता है। वायो ने अपना पहला वायो स्मार्टफोन एंड्रॉइड बेस्ड

India TV Tech Desk
Updated : February 04, 2016 23:41 IST
VAIO Phone Biz has 5.5-inch, windows 10 and high tech...
VAIO Phone Biz has 5.5-inch, windows 10 and high tech features

जापान की कंपनी वायो ने अपना दूसरा स्मार्टफोन वायो फोन बिज़ (वीपीबी0511एस) लॉन्च कर दिया है। यह माइक्रोसॉफ्ट के चर्चित ऑपरेटिंग सिस्टम विन्डोज़ 10 पर चलता है। वायो ने अपना पहला वायो स्मार्टफोन एंड्रॉइड बेस्ड वीए-10जे पिछले साल लॉन्च किया था।

वायो फोन बिज़ में 5.5-इंच फुल एचडी स्क्रीन लगी है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पॉवर देने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में रैम 3 जीबी की है।

वायो के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बेहद स्लीक बॉडी। इस स्मार्टफोन की बॉडी को स्लीक रखने के बावजूद इसमें बैटरी या स्टोरेज से कोई समझौता नहीं किया गया है और इस मामले में यह सोनी के पद्चिह्नों पर चलती नज़र आती है।

इस फोन में वह सबकुछ है, जो आपको एक बजट फोन में मिल सकता है, लेकिन अब हम 2016 में हैं और  अब अगर लॉन्च होने वाले किसी फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी-सी पोर्ट न हों, तो इनकी कमी ज़रूर खलती है।​

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement