जापान की कंपनी वायो ने अपना दूसरा स्मार्टफोन वायो फोन बिज़ (वीपीबी0511एस) लॉन्च कर दिया है। यह माइक्रोसॉफ्ट के चर्चित ऑपरेटिंग सिस्टम विन्डोज़ 10 पर चलता है। वायो ने अपना पहला वायो स्मार्टफोन एंड्रॉइड बेस्ड वीए-10जे पिछले साल लॉन्च किया था।
वायो फोन बिज़ में 5.5-इंच फुल एचडी स्क्रीन लगी है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पॉवर देने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में रैम 3 जीबी की है।
वायो के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बेहद स्लीक बॉडी। इस स्मार्टफोन की बॉडी को स्लीक रखने के बावजूद इसमें बैटरी या स्टोरेज से कोई समझौता नहीं किया गया है और इस मामले में यह सोनी के पद्चिह्नों पर चलती नज़र आती है।
इस फोन में वह सबकुछ है, जो आपको एक बजट फोन में मिल सकता है, लेकिन अब हम 2016 में हैं और अब अगर लॉन्च होने वाले किसी फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी-सी पोर्ट न हों, तो इनकी कमी ज़रूर खलती है।