नई दिल्ली: जब से सोशल मीडिया का ज़माना आया है, यूज़र्स ने अपने जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से ऑनलाइन शेयर करना शुरू कर दिया है। सुबह की गुड मार्निंग से लेकर रात को गुड नाइट तक फेसबुक और ट्विटर पर किया जा रहा है। फेसबुक पर तो बहुत से लोग अपनी पर्सनल बातों को भी शेयर कर दिया करते थे, मगर अब अचानक लोग फेसबुक पर अपने निजी जीवन के बारे में कुछ भी शेयर करने से कतरा रहे हैं। फेसबुक पर फ्रेंडलिस्ट बढ़ने के कारण लोग इसमें अपने बारे में कम से कम जानकारी डाल रहे हैं। बताया जाता है कि करोड़ों लोग अपना फेसबुक अकाउंट दिन में कई बार चेक कर डालते हैं। लाखों लोग अपने अकाउंट को बार-बार अपडेट करते हैं और उसमें तस्वीरें भी डालते हैं।
पिछले कुछ समय से यह देखने में आ रहा है कि यूज़र्स ने फेसबुक पर पर्सनल डिटेल्स वाले कॉन्टेंट डालना कम कर दिया है, उसे देखते हुए फेसबुक टीम का मानना है कि ऐसा कॉन्टेक्स्ट कॉलेप्स के कारण हो सकता है। आजकल लोग फेसबुक पर पर्सनल शेयरिंग करने की बजाय अन्य साइट्स जैसे इंस्टाग्राम, स्नैपचेट आदि पर पर्सनल शेयरिंग कर रहे हैं।
अगली ल्वाइड में पढ़ें पर्सनल शेयरिंग को बढ़ाने के लिए कौन से नए फीचर आए हैं