Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ट्यूरिंग लाएगा 18GB रैम और 60 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स!

ट्यूरिंग लाएगा 18GB रैम और 60 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन्स!

स्मार्टफोन इंडस्ट्री को अक्सर चौंकाने वाली कंपनी ट्यूरिंग रोबॉटिक इ्ंडस्ट्रीज (Turing Robotic Industries) ने एक नया ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही ऐसा स्मार्टफोन लाने जा रही है जिसमें 12 से 18 जीबी तक रैम होगा।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 08, 2016 18:30 IST
ट्यूरिंग स्मार्टफोन।- India TV Hindi
Image Source : TURING ट्यूरिंग स्मार्टफोन।

नई दिल्ली: स्मार्टफोन इंडस्ट्री को अक्सर चौंकाने वाली कंपनी ट्यूरिंग रोबॉटिक इ्ंडस्ट्रीज (Turing Robotic Industries) ने एक नया ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही ऐसा स्मार्टफोन लाने जा रही है जिसमें 12 से 18 जीबी तक रैम होगा। साथ ही ऐसे ही एक स्मार्टफोन में 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कंपनी पहले भी 'कभी हैक न होने वाला' और 'न टूटने वाला' स्मार्टफोन बनाकर सुर्खियां बटोर चुकी है।

इन्हें भी पढ़ें:

कंपनी का कहना है कि वह इन स्मार्टफोन्स को आने वाले दो सालों के अंदर लॉन्च कर देगी। कंपनी ने इन दोनों स्मार्फोन्स के नामों के बारे में जानकारी दी है। पहले फोन का नाम ट्यूरिंग फोन कडेंजा (Turing Phone Cadenza) है और यह 2017 में लॉन्च होगा जबकि दूसरे फोन का नाम ट्यूरिंग मोनोलिथ शकॉन (Turing Monolith Chaconne) है और इसे 2018 में मार्केट में उतारा जाएगा।

ट्यूरिंग स्मार्टफोन।

Image Source : TURING
ट्यूरिंग स्मार्टफोन।

ट्यूरिंग फोन कडेंजा में दो स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर लगे होंगे और इसकी रैम 12जीबी होगी। कडेंजा का इंटरनल स्टोरेज 512जीबी होगा और इसमें 256जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन का रियर कैमरा 60 मेगापिक्सल का जबकि फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा। फोन की बैटरी भी काफी पावरफुल होगी और कंपनी की योजना इसमें 100डब्ल्यूएच की बैटरी लगाने की है। ट्यूरिंग मोनेलिथ शकॉन में स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेर्स की संख्या 3 होगी। इस फोन में 18जीबी रैम और 786जीबी इंटरनल मेमोरी दी जाएगी। फोन का डिस्प्ले 6.4 इंच और बैटरी 120डब्ल्यूएच की होगी। शकॉन के बाकी फीचर्स कडेंजा जैसे ही होंगे।

ट्यूरिंग स्मार्टफोन।

Image Source : TURING
ट्यूरिंग स्मार्टफोन।

हालांकि कंपनी के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए ये दावे गले से नीचे नहीं उतरते। इससे पहले भी कंपनी ने तमाम फीचर्स के साथ अपना एक फोन लाने का वादा किया था लेकिन जब फोन सामने आया तो उसमें आधे-अधूरे फीचर्स थे। कंपनी के उस फोन में ब्लूटूथ इयरफोन और वॉटरप्रूफ नैनोकोटिंग तक नहीं की गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement