Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. यूजर से फिरौती मांगता है ये खतरनाक वायरस

यूजर से फिरौती मांगता है ये खतरनाक वायरस

अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसा भी कम्प्यूटर वायरस है जो अपने यूजर से फिरौती मांगता है तो आपको यकीनन हैरानी होगी।

India TV Tech Desk
Published on: December 17, 2015 16:45 IST

virus 1

virus 1

कैसे हमला करता है यह वायरस-
विशेषज्ञों की माने तो यह वायरस अधिकांशत: डाउनलोडिंग के माध्यम से ही एक डिवाइस में पहुंचता है। यह आपके कम्यूटर स्क्रीन पर लोकप्रिय एप होने का दिखावा करेगा...ताकि आप मजबूर होकर इस पर एक बार क्लिक कर दें, इस तरह से इस वायरस के अटैक करने की संभावना ज्यादा रहती है। वहीं दूसरी तरफ यह फर्जी ईमेल, स्पैम या फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए हमला करता है। एक बार मेल के अटैचमेंट पर क्लिक करते ही यह वायरस आपके सिस्टम की फाइलों को खंगालना शुरु कर देता है।

कैसे मांगता है फिरौती-
अगर इस वायरस ने एक बार आपके कम्प्यूटर की सारी फाइलें पढ़ ली तो यह आपके कम्प्यूटर को लॉक कर देता है अगर आप ऐसे में अपनी जरूरी फाइलें वापस पाना चाहते हैं तो यह आपसे एक निश्चित फीस की मांग करता है। यह फीस के रूप में एक या दो बिटकॉयन की मांग करते हैं जो करीब 500 डॉलर (33 हजार रुपए) के बराबर होता है।

खतरा टालने के लिए क्या करें-
अगर आप अपने डिवाइस को ऐसा वायरस के बचाना चाहते हैं तो आपको अपने सिस्टम या फोन में किसी भी नए ऐप को डाउनलोड करने के दौरान थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। आपको यह चेक करना होगा कि आपके सामने जो ऐप दिख रहा है वो गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है भी या नहीं, साथ ही इसकी विश्वसनीयता को भी चैक करना न भूलें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement