Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. यूजर से फिरौती मांगता है ये खतरनाक वायरस

यूजर से फिरौती मांगता है ये खतरनाक वायरस

अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसा भी कम्प्यूटर वायरस है जो अपने यूजर से फिरौती मांगता है तो आपको यकीनन हैरानी होगी।

India TV Tech Desk
Published on: December 17, 2015 16:45 IST
virus- India TV Hindi
virus

नई दिल्ली: कम्प्यूटर में वायरस आना आम बात होती है। वायरल आने के बाद कंप्यूटर ठीक से काम करना बंद कर देता है, मसलन उसकी प्रोसेसिंग स्लो हो जाती है, कभी कभी कोई फोल्डर काफी देर बाद ओपन होता है या कभी कभी ओपन भी नहीं होते, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसा भी कम्प्यूटर वायरस है जो अपने यूजर से फिरौती मांगता है तो आपको यकीनन हैरानी होगी। यह अजीब किस्म का वायरस इन दिनों दुनिया के तमाम देशों में तेजी से फैलती कम्यूटर वायरस की एक नई किस्म है।

क्या नाम है वायरस का-

इस अनोखे वायरस का नाम रैनसमवेयर कम्प्यूटर मालवेयर वायरस है और यह इन दिनों दुनिया भर के कम्प्यूटर आपरेटर के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। इस वायरस के बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि यह एक खतरनाक किस्म का वायरस है जो आपके कम्प्यूटर को लॉक कर देता है..और लॉक करने के बाद आपकी जरूरी फाइलों की रिकवरी के लिए पैसे की मांग करता है। ऑस्ट्रेलिया सरकार की ताजा रिपोर्ट बताती है कि यह वाकई में खतरनाक है। एक सर्वेक्षण के मुताबिक साल सिर्फ 2015 में 72 फीसदी व्यवसाय इस वायरस के कारण प्रभावित रहे जबकि साल 2013 में यह आंकड़ा सिर्फ 17 फीसदी था। यानी यह वायरस तेजी से प्रसार कर रहा है।

मोबाइल के लिए भी खतरे की घंटी-
एक्सपर्टों का मानना है कि यह एप मोबाइल के लिए भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह एप कहीं पर भी छुपा हो सकता है और मोबाइल में किसी डिवाइस के कनेक्ट करने के दौरान ट्रांसफर हो सकता है। इस नए वायरस ने दुनियाभर के देशों में कम्प्यूटर का अधिक इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

अगली स्लाइ़ड में पढ़ें कैसे हमला करता है यह वायरस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement