नई दिल्ली: मार्किट में अब वाट्सऐप को टक्कर देने के लिए एक नया एप आ गया है। इस एप को गूगल ने लॉन्च किया है। इस एप का नाम 'ऐलो एप' है। गूगल के इस नए एप में कईं शानदार फीचर भी उपलब्ध हैं। जो वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए काफी है। फिलहाल इस एप को अभी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप इसके लि रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऐसो करने से जब भी यह एप लॉन्च होगा, आपके पास मेल पर लिंक आ जाएगा और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल ने इस एप के माध्यम से वॉट्सएप से आगे निकलने की कोशिश की है। गूगल ने इस एप में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया है। गूगल की ब्लॉग पोस्ट का कहना है कि ऐलो मेसेजिंग एप में आप किसी को भी स्मार्ट रिप्लाई भेज सकते हैं। इस एप में रिप्लाई करते समय आप टेक्स्ट का चुनाव कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपने किसी से कहीं जाने के लिए पूछा है तो दूसरा व्यक्ति उसे 'येस' या फिर 'नो' जैसे रिप्लाई जल्दी कर सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और