न्यूयॉर्क: भारत में Olx और Quikr पर ऑनलाइन पुरानी कार, बाइक्स और स्मार्टफोन्स तो बहुत बिकते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऑनलाइन हवाई जहाज भी बेचे जाते हैं! अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक शख्स अपने हवाई जहाज को Ebay पर बेचना चाहता है और उसने इसके लिए 17,500 डॉलर (लगभग 11.15 लाख रुपये) मांगे हैं। आपको बता दें कि Ebay पर लिस्ट किया गया यह एकलौता पुराना ऐरोप्लेन नहीं है, लेकिन इतनी कम कीमत में चालू हालत में कोई हवाई जहाज बिके, यह कम ही होता है।
बिक्री के लिए लिस्ट किए गए इस प्लेन की बात करें तो यह 1966 Piper Cherokee 140 ऐरोप्लेन है। यह एक सिंगल इंजन वाला हवाई जहाज है। इसके मालिक के मुताबिक, इस प्लेन को पिछले ही महीनों आखिरी बार उड़ाया गया था और अब इसका मालिक इससे ऊब गया है। इस प्लेन के बारे में लिखा गया है कि हाल ही में इसे पेंट भी कराया गया है और इसका इंटीरियर लेदर का है। इस समय यह हवाई जहाज अमेरिका के टेनेसी राज्य के गैटलिनबर्ग एयरपोर्ट पर खड़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हवाई जहाज में अभी तक कोई जंग नहीं लगी है और इसका इंटीरियर भी बेहद अच्छी हालत में है। यह एयरक्राफ्ट हाल तक उड़ाया गया था और अभी भी चालू हालत में है। हालांकि इसके मालिक का कहना है कि जल्द ही इसके इंजन को ओवरहॉलिंग की जरूरत पड़ेगी और उसमें लगभग 15 लाख रुपये का खर्चा आएगा। इस हवाई जहाज को देखकर तो यही लगता है कि काश भारत में भी ऐसे ही हवाई जहाज बेचे जाते।