मर्सेडीज की इन दोनों कारों का रियर एंड काफी चौड़ा है और यह देखने में शानदार लगता है। यही नहीं, इस गाड़ी के पहिए भी अच्छे खासे बड़े हैं। ये दोनों ही कारें कन्वर्टिबल हैं और ओपन टॉप डिजाइन में शानदार दिखती हैं।
माइलेज की बात करें तो मर्सेडीज-एएमजी जीटी रोडस्टर जहां 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 9.4 लीटर प्यूल का इस्तेमाल करती है वहीं मर्सेडीज-एएमजी जीटी सी रोडस्टर में यही दूरी तय करने के लिए 11.4 लीटर फ्यूल खर्च होगा।
अगले पेज पर देखें कैसा है इस कार का इंटीरियर और जानें इसकी खास बातों के बारे में...