नई दिल्ली: मर्सेडीज-एएमजी एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन कारें लेकर आई है। इन कारों को कंपनी ने मर्सेडीज-एएमजी जीटी रोडस्टर और मर्सेडीज-एएमजी जीटी सी रोडस्टर नाम दिया है। दोनों कारों में कोई खास अंतर नहीं है फिर भी ये दोनों कारें कुछ अलग ऑप्शन तो मुहैया कराती ही हैं। दोनों कारों के अंतर की मोटे तौर पर बात करें तो जीटी रोडस्टर का माइलेज जीटी सी रोडस्टर के मुकाबले ज्यादा है।
इन्हें भी पढ़ें:
- सड़क पर तो चलती ही है, हवा में भी उड़ती है यह कार
- गोलियां और बम बेअसर हैं इस सवा 9 करोड़ की ऑडी पर
- क्या 'बुलेट' को टक्कर दे पाएगी यह अमेरिकन मोटरसाइकल?
इन कारों के लुक्स की बात करें तो दोनों ही कारें एक जैसी ही दिखती हैं और मर्सेडीज-एएमजी का ट्रडिशनल लुक लिए हुए हैं। मर्सेडीज-एएमजी जीटी रोडस्टर और मर्सेडीज-एएमजी जीटी सी रोडस्टर, दोनों ही स्पोर्ट्स कारें हैं और इनका पहला लुक आजकल इंटरनेट पर छाया हुआ है। दोनों ही कारों में 4.0-लीटर की क्षमता वाला वी-8 ट्विन टर्बोचार्जर्स ऐंड डायरेक्ट इंजेक्शन लगाया गया है और दोनों ही 3,982सीसी की क्षमता वाले इंजन हैं, हालांकि दोनों ही इंजनों के पावर आउटपुट अलग-अलग हैं।
जीटी रोडस्टर का इंजन जहां 476एचपी की पावर और 630एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं जीटी सी रोडस्टर के इंजन से 557एचपी की ताकत और 680एनएम तक टॉर्क पैदा होता है। ड्राइव सिस्टम की बात करें तो दोनों ही कारों में रियर-वील ड्राइव है और इनके इंजन को एएमजी स्पीडशिफ्ट डीसीटी 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
अगले पेज पर देखते हैं इस कार की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें और साथ ही जानते हैं इसकी अन्य खासियतों के बारे में...