Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अमेरिका में हुई नीलामी में 92 करोड़ में बिकी पहली शेलबी कोबरा कार

अमेरिका में हुई नीलामी में 92 करोड़ में बिकी पहली शेलबी कोबरा कार

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित पेबल बीच में पिछले हफ्ते कई बेहतरीन कारों की नीलामी हुई, लेकिन जिस कार ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा उसका नाम है शेलबी कोबरा। इस कार को पेबल

Agencies
Updated : August 23, 2016 23:31 IST
1962 शेलबी 260 कोबरा...
1962 शेलबी 260 कोबरा सीएसएक्स 2000।

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित पेबल बीच में पिछले हफ्ते कई बेहतरीन कारों की नीलामी हुई, लेकिन जिस कार ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा उसका नाम है शेलबी कोबरा। इस कार को पेबल बीच पर हुई नीलामी में 1.37 करोड़ डॉलर (लगभग 92 करोड़ रुपये) में बेचा गया। यह नीलामी आरएम सॉदबीज मॉन्टेनरी ने की थी। 

ये भी पढ़ें:

यह कार कई मायनों में खास है। यह पहली कार है जिसे कैरोल शेलबी ने खुद बनाया था और इसे वह अपनी पर्सनल कार के तौर पर इस्तेमाल करते थे। इस नीलामी के बाद यह दुनिया की सबसे महंगी शेल्बी कोबरा कार बन गई है। इसके साथ ही यह अमेरिका में किसी भी नीलामी में बिकी सबसे महंगी कार बन गई है।

शेलबी कोबरा ने 1960 के दशक के शुरुआती सालों में पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। जिस शेलबी कोबरा को 92 करोड़ में बेचा गया है उसका चेसिस नंबर सीएसएक्स2000 है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती थी।

शेलबी की इस कार में 4260सीसी की क्षमता वाला ओएचवी वी-8 इंजन लगाया गया है जिससे अधिकतम 260बीएचपी की ताकत पैदा होती है। इस इंजन को 4-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके बाद इस कार को कई मैगजीन्स में टेस्टिंग के लिए भेजा गया। खास बात यह रही कि हर बार इसे नए रंग से पेंट करके भेजा जाता था, ताकि पत्रकारों को लगे कि शेलबी के पास कई कारें हैं। यह कार शेलबी के पास 2012 तक उनकी मौत के समय तक उनके पास रही थी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail