Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. टैबलेट की बिक्री 28 फीसदी घटी, 21.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग नंबर वन पर

टैबलेट की बिक्री 28 फीसदी घटी, 21.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग नंबर वन पर

साल 2017 की पहली तिमाही के दौरान देश में उपभोक्ता खंड में टैबलेट की बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसमें सालाना आधार पर 18.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

IANS
Published on: June 01, 2017 22:39 IST
Tablet- India TV Hindi
Tablet

नई दिल्ली: साल 2017 की पहली तिमाही के दौरान देश में उपभोक्ता खंड में टैबलेट की बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसमें सालाना आधार पर 18.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की 'क्वार्टर्ली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर' रिपोर्ट के मुताबिक, देश में साल 2017 की पहली तिमाही में कुल 7,01,000 टैबलेट की बिक्री हुई, जोकि पिछली तिमाही की तुलना में 2.2 फीसदी कम है। पिछली तिमाही में कुल 7,16,000 टैबलेट की बिक्री हुई थी।

आईडीसी इंडिया के एसोसिएट बाजार विश्लेषक सेल्सो गोम्स का कहना है, "उद्योगों में बढ़ते डिजिटल प्रसार के कारण, व्यावसायिक खंड, विशेष रूप से बड़े उद्यमों, सरकार और शिक्षा क्षेत्रों से टैबलेट की मांग बढ़ने की संभावना है। इससे भारतीय टैबलेट बाजार में कंपनियों को बने रहने के लिए आक्रामक रुप से वाणिज्यिक खंड के बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।" टैबलेट बाजार में 21.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष पर है। समीक्षाधीन अवधि में तिमाही आधार पर सैमसंग के टैबलेट की बिक्री में 21.3 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, डेटाविंड दूसरे स्थान पर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 20.7 फीसदी तथा तीसरे स्थान पर लेनोवों की बाजार हिस्सेदारी 20 फीसदी है। इसमें बताया गया कि ऑईवॉल 4.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे नंबर पर तथा एपल पांचवें नंबर है। एपल के टैबलेट की बिक्री में समीक्षाधीन अवधि के दौरान 38.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement