Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ऐपल पर नए अवतार में आने को तैयार है आपका फेवरिट सुपर मारियो

ऐपल पर नए अवतार में आने को तैयार है आपका फेवरिट सुपर मारियो

खबर यहै कि आपका पसंदीदा गेम सुपर मारियो अब एक नए अवतार में iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसका ऐलान आईफोन 7 की लॉन्चिंग के समय ही हो गया था।

IndiaTV Hindi Desk
Published : September 11, 2016 19:52 IST
सुपर मारियो रन।
सुपर मारियो रन।

नई दिल्ली: आपमें से कई लोग होंगे जिनके लिए सुपर मारियो का नाम बचपन की यादों की तरफ ले जाता है। बीती सदी के आखिरी दशक तक यह दुनिया के सबसे ज्यादा खेले जाने वाले वीडियो गेम्स में से था। अच्छी खबर यह है कि आपका यह पसंदीदा गेम अब एक नए अवतार में iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसका ऐलान आईफोन 7 की लॉन्चिंग के समय ही हो गया था।

सुपर मारियो को निनटेंडो ने नया रूप दिया है। इस नए गेम को कंपनी ने सुपर मारियो रन नाम दिया है। इस नए गेम की खास बात यह है कि इसे एक ही समय पर एक से ज्यादा लोग खेल सकते हैं। फिलहाल यह गेम सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही इसे ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लेकर आएंगे।

निनटेंडो के गेम डिजाइनर और सुपर मारियो रन के निर्माता शिगेरू मियामोतो ने कहा कि इस गेम पर काम करते हुए उन्होंने रनिंग बेस्ड अन्य गेम्स के बारे में नहीं सोचा था। मियामोतो डंकी कॉन्ग, सुपर मारियो और जेल्डा सीरीज जैसे तमाम बेमिसाल गेम्स को डिजाइन कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि सुपर मारियो रन दिसंबर 2016 से आईफोन्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement