Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Viral: लॉन्चिंग से पहले ही Moto G5, G5 Plus की तस्वीरें और फीचर्स लीक

Viral: लॉन्चिंग से पहले ही Moto G5, G5 Plus की तस्वीरें और फीचर्स लीक

अगर आप लेनेवो कंपनी के मोटो G सीरीज के फोन पंसद करते हैं तो आपको हम बता दें कि मोटो G सीरीज की कड़ी में लॉन्च होने वाले अगले दो स्मार्टफोन्स की तस्वीमर लांचिग से पहले ही लीक हो गई है, हालांकि यह आधिकारिक तस्वीर नहीं बताई जा रही है।

Agencies
Published on: February 16, 2017 16:47 IST
Moto Pic- India TV Hindi
Moto Pic

अगर आप लेनेवो कंपनी के मोटो G सीरीज के फोन पंसद करते हैं तो आपको हम बता दें कि मोटो G सीरीज की कड़ी में लॉन्च होने वाले अगले दो स्मार्टफोन्स की तस्वीमर लांचिग से पहले ही लीक हो गई है, हालांकि यह आधिकारिक तस्वीर नहीं बताई जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि तस्वीपर के अलावा इस नए फोन में क्याव-क्या  नए फीचर्स होंगे, इसके संबंध मे भी जानकारियां सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरी सूचना एक ऑनलाइन रीटेलर से भूलवश पोस्ट हो गई जिसके बाद MOTO G 5 और MOTO G PLUS की इमेंज और नए फीचर को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा का दौर चल पड़ा है।

टेक से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल वर्ल्डए कांग्रेस में लांच होंगे MOTO G 5 और MOTO G PLUS

गौरतलब है कि 26 फरवरी से शुरु होने वाली मोबाइल वर्ल्डह कांग्रेस में इसे लांच किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:

..तो डिजाइन में किया गया है बड़ा बदलाव !
मोटो जी 5 और मोटो जी प्लस की लीक पोस्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि इसकी डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसके जो संभावित बदलाव है उसके अनुसार:

1: MOTO G 5 और MOTO G PLUS का डिजाइन MOTO G 4 से काफी अलग है।
2: इसमें आपको फ्रंट फिंगर फ्रिंट स्कैनर के साथ कैमरा मॉडूयल गोल बताया जा रहा है।
3: इसका डिजाइन मोटो जेड से काफी मिलता-जुलता है।
4: कैमरे के ठीक नीचे इसका लोगो लगा हुआ है।

Moto Smartphone Pic

Moto Smartphone Pic

फीचर्स में क्या है खास?

1: दोनों में फुल एचडी स्क्रीन है।
2: दोनों ही स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड के नए वर्जन Nougat 7.0 पर चलते हैं।
3: दोनों के दो कलर वैरिएंट हैं- Lunar Grey और Fine Gold।
4: दोनों स्मार्टफोन में 2GB रैम होंगे।
5: दोनों स्मार्टफोन के दो वैरिएंट लॉन्च हो सकते हैं।

क्या हो सकते हैं मोटो G5 के फीचर्स:
1: Moto G5 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी होगी।
2: रिपोर्ट के मुताबिक Moto G5 में 1.4GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर होगा। 
3: इस फोन में रैपिड चार्जिंग फीचर के साथ 2,800mAh की बैटरी होगी।
4: मोटो जी5 में 4G LTE का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

क्या हैं Moto G5 Plus की विशेषताएं
1: Moto G5 Plus में 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है। 
2: इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है और यह Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आएगा।
3: Moto G5 Plus में 12 मेगापिक्सल का रियर जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
4: लेनोवो के इस फोन में टर्बो पावर चार्जिंग भी दी गई है।

इन स्मार्टफोन्स की कीमत 13,500 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक हो सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement