रायपुर: दक्षिण कोरिया की सुंग हा टेलीकॉम कंपनी ने छत्तीसगढ़ में मोबाइल प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने की सैद्धांतिक सहमति जताई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में दक्षिण कोरिया की यात्रा पर गए छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने सोल में निवेशकों के साथ मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान सुंग हा टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधियों ने नया रायपुर में मोबाइल विनिर्माण इकाई स्थापित करने की सैांतिक सहमति प्रदान की है।
अधिकारियों ने बताया कि सुंग हा टेलीकॉम कंपनी सोल के सेल्युलर फोन बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में काफी दक्ष और अनुभवी कंपनी है। पंद्रह वर्षों से यह कंपनी मोबाइल उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों को बताया कि त्तीसगढ़ तेजी से इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं के उत्पादन के प्रमुख केंद्र हब के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने निवेशकों को त्तीसगढ़ की उद्योग और व्यापार हितैषी नई उद्योग नीति के बारे में भी जानकारी दी। निवेशकों ने नया रायपुर में विकसित की गई विश्व स्तरीय अधोसंरचना की सराहना की है।