Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 3D स्कैनिंग कैमरे के साथ लॉन्च हुआ यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत उड़ा देगी होश!

3D स्कैनिंग कैमरे के साथ लॉन्च हुआ यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत उड़ा देगी होश!

सोनी का यह फोन ऐंड्रॉयड ओरियो से भी लैस होगा और भारत में फोन की बिक्री 25 सितंबर से शुरू होगी...

Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated : September 25, 2017 14:34 IST
Sony Xperia XZ1
Sony Xperia XZ1

नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक Sony ने सोमवार को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने Sony Xperia XZ1 नाम से लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 44,999 रुपये तय की है। इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 3D स्कैनिंग कैमरा है। फोन की बिक्री 25 सितंबर से शुरू होगी। सोनी का यह नया फ्लैगशिप फोन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

Sony Xperia XZ1 में मेटल यूनीबॉडी के साथ फ्लैगशिप लूप सर्फेस है। स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-HD HDR डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। सोनी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4GB RAM मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमरी 64GB है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 तक और बढ़ाया जा सकता है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए 540 GPU इंटिग्रेटेड है। Sony Xperia XZ1 का रियर कैमरा 19MP का है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन का कैमरा 3D तकनीक से लैस है।

सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड1 के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, USB OTG, USB टाइप-सी और GPS शामिल हैं। खास बात यह है कि इस फोन का पावर बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। Sony Xperia XZ1 की बैटरी 2,700 mAh की है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक के साथ आती है। Sony Xperia XZ1 IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिसका मतलब यह धूल और पानी से बचाव में सक्षम है। 156 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 148x73x7.4mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement