नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक Sony ने एक्सपीरिया सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Sony Xperia XA1 Ultra नाम दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Sony Xperia XA1 का अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन देशभर के सभी सोनी सेंटर और रिटेल इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में मिलेगा। इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। भारत में Sony Xperia XA1 Ultra की कीमत 29,990 रुपये तय की गई है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा के साथ कई आकर्षक ऑफर्स भी हैं। इस फोन के साथ ग्राहकों को 1,490 रुपये का क्विक चार्जर भी मिलेगा। इसके अलावा Sony LIV का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा। Sony Xperia XA1 Ultra में 6-इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। इस फोन का डिस्प्ले इमेज एनहैंसमेंट टेक्नोलॉजी से लैस है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और माली टी880 एमपी2 900मेगाहर्ट्ज़ GPU दिया गया है। फोन का RAM 4GB है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 32GB और 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहयता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Sony Xperia XA1 Ultra में 23 मेगापिक्सल का दमदार रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24MM वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर f/2.0, 5X जूम और HDR मोड जैसे फीचर्स से लैस है। फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। ऐंड्रॉयड नूगा 7.0 पर चलने वाले इस फोन में 2,700 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में LTE (4G), LTE Cat6/4, GSM GPRS/EDGE (2G) और UMTS HSPA+ (3G) उपलब्ध हैं। इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi मीराकास्ट, GPS+ग्लोनास, गूगल कास्ट और NFC भी मौजूद हैं। 188 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165x79x8.1mm है।