Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 23MP के कैमरे के साथ Sony ने लॉन्च किया यह नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

23MP के कैमरे के साथ Sony ने लॉन्च किया यह नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 24MP का रियर कैमरा है। इसके अलावा फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर किनारे पर दिया गया है जो एक यूनीक फीचर है...

Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : September 22, 2017 14:26 IST
Sony Xperia XA1 Plus
Sony Xperia XA1 Plus

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक Sony ने भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Sony Xperia XA1 Plus नाम दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपये तय की है। यह स्मार्टफोन कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। Sony Xperia XA1 Plus ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 23 मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा है।

Sony Xperia XA1 Plus एंड्रॉयड नूगा पर रन करता है और इसमें 5.5 इंच का फुल-HD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P20 चिपसेट मौजूद है। फोन की RAM 4GB है और इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali T-880 MP2 GPU इंटिग्रेटेड है। Sony Xperia XA1 Plus की इंटरनल मेमरी 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 23 मेगापिक्सल का है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें कंपनी के क्लियरऑडियो+ तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में WiFi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, NFC और 4G LTE मौजूद हैं। सोनी के इस स्मार्टफोन की एक और खासियत यह है कि इसके किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी मदद से आप डिवाइस को अनलॉक कर पाएंगे। Sony Xperia XA1 Plus में 3,430 mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 2.0+ को सपोर्ट करती है। 190 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 155x75x8.7mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement