Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 2016 में होंगे ये 6 स्मार्टफोन लॉन्च

2016 में होंगे ये 6 स्मार्टफोन लॉन्च

मोबाइल हैंडसेट टेक्नोलॉजी जितनी तेज़ी से विकास कर रही है, मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी उतनी ही तेज़ी से स्मार्टफोन ने नए-नए मॉडल्स बाज़ार में उतार रही हैं। हर कंपनी चाहती है कि उसके स्मार्टफोन

India TV Tech Desk
Updated on: February 02, 2016 19:45 IST
iPhone, flagship smartphone of Apple, the biggest tech...- India TV Hindi
iPhone, flagship smartphone of Apple, the biggest tech company in the world

मोबाइल हैंडसेट टेक्नोलॉजी जितनी तेज़ी से विकास कर रही है, मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी उतनी ही तेज़ी से स्मार्टफोन के नए-नए मॉडल्स बाज़ार में उतार रही हैं। हर कंपनी चाहती है कि उसके स्मार्टफोन में कम से कम एक ऐसी खूबी ज़रूर हो, जो उसे मार्केट में विनर बना दे। इस साल 2016 में भी एप्पल, सैमसंग और एचटीसी समेत अनेक मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल भी इलेक्ट्रानिक बाज़ार में सबसे ज़्यादा बिक्री मोबाइल की ही होने वाली है। तो आइए हम आपको बताते हैं 6 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में, जो इस साल लॉन्च हो सकते हैं।

एप्पल आईफोन 7

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 7 सितंबर 2016 को लॉन्च हो सकता है। आईफोन का लॉन्च होना मोबाइल फोन की दुनिया की सबसे बड़ी इवेन्ट होता है। तो इसके बारे में चर्चा और अफवाहों का बाज़ार गर्म होना भी लाज़िमी ही है। अब कहा जा रहा है कि आईफोन 7 का डिज़ाइन पहले लॉन्च हुए आईफोन्स से काफी अलग हो सकता है। इसमें बिल्कुल नए तरीके का हेडफोन जैक लगा हो सकता है और फोन के वॉटरप्रूफ होने की भी संभावना है। अफवाह यह भी है कि फोन का डिस्प्ले भी पहले से ज़्यादा बड़ा हो सकता है। नए आईफोन में पहले से तेज़ ए10 प्रोसेसर और एम10 मोशन को-प्रोसेसर भी लगा हो सकता है। आईफोन 7 में 2 जीबी रैम लगे होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।

एचटीसी वन एम10

ताइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी एचटीसी भी मार्च 2016 में स्मार्टफोन वन एम10 लॉन्च कर सकती है। ऐसी चर्चा है कि इस फोन में फुल Quad हाई डेफिनिशन डिस्प्ले लगा हो सकता है। इसके अलावा भी इस स्मार्टफोन में पुराने मॉडल्स के मुकाबले कई इंप्रूवमेंट्स हो सकती हैं। एचटीसी के सभी फोन्स में शुरू से ही डिज़ाइन और परफोर्मेंस के मामले में बेहतर होते हैं। इस फोन को भी पहले से बेहतर बनाने में कंपनी कोई कोताही नहीं बरत रही होगी, क्योंकि एचटीसी हर साल मार्च के महीने में वल्र्ड मोबाइल कॉंग्रेस से पहले अपने नए फोन लॉन्च करती रही है।

एलजी जी 5

दक्षिण अफ्रीका की मोबाअल व अन्य इलेक्ट्रोनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी एलजी इस साल अगस्त के महीने में अपना नया स्मार्टफोन जी5 लॉन्च कर सकती है। बताया जाता है कि इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी लगी होगी। इतना ही नहीं, इसमें वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन होने की अफवाह भी है। बेहतर परफोर्मेंस और बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन अगर एलजी बाज़ार में लाती है, तो इससे उसका मार्केट शेयर भी बढ़ सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस फोन

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह इस साल जुलाई में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से लगता है कि इसकी परफोर्मेंस काफी अच्छी होगी, क्योंकि इसमें 5.5-इंच का क्वाड एचडी AMOLED डिस्प्ले, 4जीबी रैम, 64/128जीबी स्टोरेज ऑप्शन, 64-बिट इन्टेल प्रोसेसर, 21-मेगापिक्सल रियर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा होने की अफवाह है। केवल इतना ही नहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि सरफेस पेन और यूएसबी-सी पोर्ट जैसी खूबियां भी इस स्मार्टफोन में होंगी। बताया जाता है कि माइक्रोसॉफ्ट काफी वक्त से इस स्मार्टफोन के डेवलेपमेंट पर काम कर रही है और इस मॉडल को वह इसी साल लॉन्च करेगी।

वनप्लस 3

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस भी इस साल वनप्लस 3 नाम का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके स्पेसिफिकेशन्स इसे कुछ सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में शामिल करते हैं। ऐसी चर्चा है कि वनप्लस 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट वाला प्रोसेसर, एडरेनो 530 ग्राफिक्स और 1080पी फुल एचडी स्क्रीन होगी। हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट अभी फिक्स नहीं है, लेकिन अफवाहों का यकीन करें तो यह इस साल अप्रैल के महीने में लॉन्च हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज

सैमसंग ने पिछले साल एस6 लॉन्च किया था और इस साल उसके एस7 लॉन्च करने की उम्मीद है। सैमसंग के संभावित फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एडरेनो 530 ग्राफिक्स और एलपी-डीडीआरए रैम, 5.1-इंच क्वा एचडी सुपर अमोल्ड स्क्रीन, फिंगरप्रिंट स्कैनर और हार्टरेट मॉनिटर जैसी खूबियां हो सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो और टचविज़ भी होंगे सैमसंग एस7 में।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement