Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अब स्काइप पर अपने दोस्तों को भेजिए मूवी स्टार्स के मज़ेदार क्लिप्स

अब स्काइप पर अपने दोस्तों को भेजिए मूवी स्टार्स के मज़ेदार क्लिप्स

नई दिल्ली: इंटरनेट पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ बातें करने लिए हम लोग कई वर्षों से स्काइप का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। माइक्रोसाफ्ट ने अपने इस इंस्टैंट मैसेजिंग, वॉयस व वीडियो कॉलिंग

India TV Tech Desk
Updated on: November 01, 2015 7:16 IST
स्काइप लाया 'टॉकिंग...- India TV Hindi
स्काइप लाया 'टॉकिंग पिक्चर्स' की सुविधा

नई दिल्ली: इंटरनेट पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ बातें करने लिए हम लोग कई वर्षों से स्काइप का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। माइक्रोसाफ्ट ने अपने इस इंस्टैंट मैसेजिंग, वॉयस व वीडियो कॉलिंग प्लैटफार्म को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए खासतौर से भारत में एक आकर्षक वीडियो व मूविंग इमोटिकॉन सुविधा की शुरुआत की है। स्काइप ने अपने इस नए इंटरेक्टिव वीडियोज़ या टॉकिंग पिक्चर का नाम 'मोजिस' रखा है। मोजिस अपनी तरह की ऐसी पहली सुविधा है, जिसमें उपयोगकर्ता बॉलीवुड व हॉलीवुड की छोटी-छोटी क्लिप्स का इस्तेमाल चैटिंग के दौरान कर सकेंगे। कंपनी ने यह दावा किया है कि यह चैट प्लेटफॉर्म में क्रांतिकारी परिवर्तन का प्रतीक होगा।

स्काइप ने किया यश राज फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल से समझौता

स्काइप ने उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए यश राज फिल्म्स तथा इरोज इंटरनेशनल के ऑन डिमांड एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म इरोज नाउ के साथ समझौता किया है।

ये भी पढ़ें: 5.5 इंच स्क्रीन वाले 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम

क्लिप्स डाउनलोड करने में नहीं आएगा अतिरिक्त खर्च

देश में डेटा शुल्क महंगा होने के चलते इस सुविधा की सफलता के बारे में पूछे जाने पर स्काइप के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष गुरदीप पाल ने आईएएनएस से कहा, "इन क्लिप्स का साइज बड़ा होगा। इसके लिए हम उसे एप में ही रखेंगे, जिसके कारण उपयोगकर्ताओं को उसे डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा और बिना डाउनलोड किए ही वे क्लिप्स को एक-दूसरे को भेज सकेंगे।"

फिलहाल 100 मोजिस मौजूद हैं, संख्या और बढ़ाई जाएगी

उन्होंने कहा, "वर्तमान में करीब 100 मोजिस उपलब्ध हैं और हम एप में इसकी संख्या बढ़ाने में लगे हैं। हम इसमें और भी कई सुविधाएं जोड़ने में जुटे हैं, जिसकी मदद से भविष्य में उपयोगकर्ता इंस्टैंट चैट के माध्यम से अपनी पसंद से मोजिस को एक दूसरे को भेज सकेंगे।"

बॉलीवुड के सहारे बनाएंगे मैसेजिंग सर्विस को बेहतर

कंपनी ने बाजार के रूप में भारत की महत्ता पर भी जोर दिया। पाल ने कहा, "हमारा मकसद स्काइप पर बेहतरीन मैसेजिंग अनुभव प्रदान करना है, और ऐसा करने के लिए भारत की फिल्म इंडस्ट्री का इसमें इस्तेमाल बेहतरीन तरीका है।"

ये भी पढ़ें: 5.5 इंच स्क्रीन वाले 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement