नई दिल्ली: सोशल मीडिया का दूसरा सबसे अहम पायदान बन चुका Twitter अब लोगों के बीच तेजी से पापुलर हो रहा है। ट्विटर अब न सिर्फ क्रांति लाने और लोगों को जागरुक करने के लिए तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है बल्कि इसका इस्तेमाल अब पापुलारिटी पाने के लिए भी तेजी से किया जा रहा है। मीडिया जगत की बड़ी हस्तियां हों या फिर फिल्मी जगत के छोटे बड़े सेलेब्स हर कोई ट्वीट और रिट्वीट के जरिए लोगों के बीच अपनी पहुंच बना रहा है। ट्विटर में हुए एक संशोधन के बाद अब यह भी संभव है कि आप किसी का भी ट्वीट सर्च कर सकते हैं भले ही ट्विटर पर आपका अकाउंट न हो। ट्विटर की एक खास सेवा के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं।
Twitter ने अपनी इस खास सेवा को लॉग्डआउट होमपेज नाम दिया है। यह सेवा खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिनके पास खुद का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। ऐसे लोग ट्विटर वेबसाइट के जरिए अब किसी भी ट्वीट को सर्च कर सकते हैं। आपको बता दें कि Twitter ने यह तब्दीली अपनी मोबाइल वेबसाइट में की है, जिसकी मदद के अब आप बिना लॉग-इन किए ही ताजा ट्वीट्स को देख सकते हैं। ट्विटर की लॉग्डआउट होमपेज सेवा विश्व के 23 देशों में उपलब्ध है। यहां के मोबाइल उपभोक्ता इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि पहले यह सेवा सिर्फ अमेरिका और जापान जैसे देशों में सिर्फ डेस्कटॉप पर ही उपलब्ध थी लेकिन अब करीब 23 देश इस सेवा का फायदा मोबाइल के साथ साथ डेस्कटॉप पर भी उठाएंगे।