नई दिल्ली: जापानी कंपनी सैनसुई ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को Horizon 1 नाम दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये तय की गई है और यह बिक्री के लिए सिर्फ Flipkart पर ही उपलब्ध होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- भारत में लॉन्च हुआ Vivo V5 Plus का स्पेशल IPL Limited Edition
- 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन Alcatel Flash लॉन्च, जानें बाकी खासियतें
- भारत में लॉन्च हुआ Samsung J3 Pro स्मार्टफोन, कीमत 8,490 रुपये
Sansui Horizon 1 ब्लैक और गोल्डन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। यह फोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। फोन का डिस्प्ले 4.5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल्स है। फोन में 1.3GHz का स्र्पेडट्रम SC9832 क्वॉड-कोर प्रोसेसर और ARM Mali 400 MP2 GPU दिए गए हैं। यह एक ड्यूल सिम फोन है।
मेमरी, कनेक्टिविटी और बैटरी
Sansui Horizon 1 स्मार्टफोन में 1GB RAM दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमरी 8GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस को सपॉर्ट करता है। जहां तक इसकी बैटरी का सवाल है, तो यह 2000mAh की है।इन्हें भी पढ़ें:
- सस्ता 4G स्मार्टफोन चाहिए? एक नजर इस फोन को भी देख लें
- Asus ने गेमिंग के दीवानों के लिए लॉन्च किया 8 लाख रुपये का लैपटॉप
कैमरा भी अच्छा है
सैनसुई के इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 30 फ्रेम्स पर सेकंड की स्पीड पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इसके अलावा इस कैमरे में एचडीआर, पैनॉरमा, नाइट मोड, जीआईएफ कैमरा और स्लो मोशन रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मौजूद है। फोन का फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है।