Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung ने लॉन्च किया यह धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत चौंकाने वाली!

Samsung ने लॉन्च किया यह धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत चौंकाने वाली!

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया कैमरा है जिसमें f/1.5 अपर्चर है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 04, 2017 17:29 IST
Samsung W2018
Samsung W2018

बीजिंग: दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपने प्लैगशिप फ्लिप स्मार्टफोन W2018 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया कैमरा है जिसमें f/1.5 अपर्चर है। कैमरा के अलावा इस फोन की बाकी सारी स्पेशिफिकेशंस Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy Note 8 के जैसे ही हैं। कंपनी पिछले 10 सालों से लगातार W सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है और इस साल इस सीरीज की यह 10वीं ऐनिवर्सरी है। कंपनी ने इस फोन की कीमत लगभग 1,57,000 रुपये तय की है।

Samsung W2018 में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.5 का है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा 7.1.1 पर रन करता है। Samsung W2018 में 4.2 इंच की HD AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB RAM मौजूद है। Samsung W2018 2 64GB और 256GB, इन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर इसकी इंटरनल मेमरी बढ़ाई जा सकती है। 

Samsung W2018 फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी4.2, GPS/GLONASS, NFC और USB टाइप-C मौजूद है। इसके अलावा हाइब्रिड ड्यूल सिम कॉन्फिगरेशन के साथ आने वाले इस फोन में  हार्ट सेंसर जैसा फीचर भी मौजूद है। कंपनी ने Samsung W2018 फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत CNY 15,999 (लगभग 1,57,000 रुपये) से शुरू की है। इस फोन को ब्लैक कलर के साथ-साथ गोल्ड और सिल्वर के लिमिटेड एडिशन कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। रंग के हिसाब से हैंडसेट की कीमत अलग-अलग होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement