Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सैमसंग ने वापस लिए गए गैलेक्सी Note 7 का उत्पादन बंद किया

सैमसंग ने वापस लिए गए गैलेक्सी Note 7 का उत्पादन बंद किया

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी Note 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई है।

Bhasha
Published on: October 10, 2016 12:19 IST
samsung stops production of galaxy note 7- India TV Hindi
samsung stops production of galaxy note 7

सोल: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी Note 7 स्मार्टफोन का उत्पादन बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गई है। इस स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट की खबरों के बाद कंपनी ने करीब एक माह पहले इसे बाजार से वापस ले लिया था।

दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी ने हालांकि दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हाप की खबर पर टिप्पणी से इनकार किया है जिसमें एक अग्यात अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि अस्थायी रूप से इस स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने का फैसला दक्षिण कोरिया, अमेरिका और चीन के उपभोक्ता सुरक्षा नियामकों के साथ सहयोग से लिया गया है। सैमसंग ने 2 सितंबर को गैलेक्सी Note 7 की बिक्री बंद करने का फैसला किया था और बेची जा चुकी इकाइयों को बाजार से वापस लेने की घोषणा की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement