नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक Samsung ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है। Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2017) नाम के इस टैबलेट को फिलहाल कंपनी ने वियतनाम में उतारा है। सैमसंग ने इस नए टैबलेट की कीमत 6,490,000 वियतनामी डॉलर (करीब 18,200 रुपये) तय की है। Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2017) में 8 इंच का WXGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल्स है। इस टैब में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 2GB RAM मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलने वाले इस टैबलेट में आप एक नैनो सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि वॉइस कॉलिंग सपॉर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो f/1.9 अपर्चर और फ्लैश से लैस है। टैब का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) में 4G LTE, Wi-Fi a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm जैक और GPS शामिल हैं। 364 ग्राम वजनी इस टैबलेट का डाइमेंशन 212.1x124.1x8.9mm है। Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2017) में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी के जरिए 14 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। हालांकि भारत में यह टैबलेट कब तक उतारा जाएगा, इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।