Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. SAMSUNG ने भारत में पेश किए 44 नए टीवी

SAMSUNG ने भारत में पेश किए 44 नए टीवी

सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने मंगलवार को भारत में स्मार्ट टीवी के 44 नये मॉडल पेश किए जिनकी कीमत 24 लाख रुपये तक है।

India TV Tech Desk
Updated : July 05, 2016 17:33 IST
samsung
samsung

नई दिल्ली: सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने मंगलवार को भारत में स्मार्ट टीवी के 44 नये मॉडल पेश किए जिनकी कीमत 24 लाख रुपये तक है। अपनी बाजार भागीदारी मजबूत बनाने की कोशिश कर रही कंपनी ने पहली बार एक साथ इतने ही मॉडल पेश किए हैं।

टीवी बाजार में सैमसंग 31 प्रतिशत भागीदारी के साथ अग्रणी स्थिति में है। वह इस साल 35 प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है। सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स) राजीव भूटानी ने संवाददाताओं से कहा, हम प्रीमियम टीवी खंड में पूरी तरह अग्रणी भूमिका का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हम बाजार से बेहतर दर से वृद्धि करते हुए इस कैलेंडर वर्ष के आखिर तक कुल टीवी खंड में 35 प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

प्रीमियम श्रेणी में कंपनी की बाजार भागीदारी 46 प्रतिशत है और आज की पेशकश के साथ वह इसे बढाकर 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने मंगलवार को SUHD रेंज में 49 से 88 इंच के नये टीवी पेश किए जिनकी कीमत 1.79 लाख रुपये से लेकर 23.99 लाख रुपये तक है। कंपनी ने 7 टीवी जॉय बीट रेंज में पेश किए हैं जिनका आकार 32 से 49 इंच का है और इनकी कीमत 27500 रुपये से 69500 रुपये है। कंपनी के बाकी उत्पाद स्मार्ट टीवी रेंज में हैं जिनकी स्क्रीन का आकार 32 से 88 इंच के बीच है। इनकी कीमत 34500 रुपये से 7.04 लाख रुपये के बीच है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement