Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. भारत में आज से शुरू हो गई Samsung Galaxy S8 और S8+ की बिक्री

भारत में आज से शुरू हो गई Samsung Galaxy S8 और S8+ की बिक्री

स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8+ की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 05, 2017 13:52 IST
Samsung Galaxy- India TV Hindi
Samsung Galaxy

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और S8+ की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, सैमसंग इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन्स कई तरह के ऑफर के साथ आ रहे हैं जैसे Reliance Jio यूजर्स को इस फोन के साथ जियो डबल डाटा मिल रहा है।

स्क्रीन, प्रोसेसर और कैमरा

सैमसंग गैलक्सी S8 5.8 इंच के QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले जबकि Galaxy S8+ 6.2 इंच के QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इन दोनों का रिजॉल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल्स है। इन स्मार्टफोन्स के रियर में 12 मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल कैमरा लगा है जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। दोनों में ही क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है। सैमसंग ने कहा है कि अलग-अलग मार्केट्स में इन स्मार्टफोन्स के अलग-अलग वेरियंट्स उतारे जाएंगे। 

कीमत और अन्य फीचर्स
Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ में 4GB रैम लगाई गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की इंटरनल मेमरी 64GB है और 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। S8 की बैटरी 3000 mAh और S8+ की बैटरी 3500 mAh है। दोनों ही स्मार्टफोन्स वायरलेस और फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करते हैं। Samsung Galaxy S8 की कीमत जहां 57,900 रुपये है, वहीं Galaxy S8+ 64,900 रुपये में उपलब्ध है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement