Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 6GB रैम वाले Samsung के इस स्मार्टफोन पर बड़ी छूट, जानें नई कीमत

6GB रैम वाले Samsung के इस स्मार्टफोन पर बड़ी छूट, जानें नई कीमत

स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Samsung ने अपने एक बेहद ही खास फोन की कीमत में बड़ी कटौती की है।

IndiaTV Hindi Desk
Published : June 13, 2017 18:10 IST
Samsung
Samsung

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Samsung ने अपने एक बेहद ही खास फोन की कीमत में बड़ी कटौती की है। सैमसंग ने 6GB रैम के साथ लॉन्च किए गए Samsung Galaxy C9 Pro स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपये की बड़ी कटौती की है। (पढ़ें: NOKIA ने लॉन्च किए ये तीन बेहद ही धांसू फोन, जानें कीमत और फीचर्स)

आपको बता दें कि Samsung ने Galaxy C9 Pro को साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत कंपनी ने 36,900 रुपये तय की थी। अब 5,000 रुपये की कटौती के बाद यह स्मार्टफोन 31,900 रुपये में उपलब्ध है। आप इस फोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर या फिर Flipkart से खरीद सकते हैं।

यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। सैमसंग के इस फोन में 6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। इस फोन की खासियत इसका 6GB RAM है, और यह सैमसंग का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो इस खासियत के साथ लॉन्च हुआ। Samsung Galaxy C9 Pro में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर लगा हुआ है।

Samsung Galaxy C9 Pro का वजन 189 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल बैक कैमरा लगा है, जिसका अपर्चर f/1.9 है। यह कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और ड्यूल-टोन LED फ्लैश जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है। यह 4G, वाई-फाई, NFC, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है। फोन में 4,000 mAh बैटरी लगी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement