Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फ्रीडम 251: 251 रुपये में बेचने पर भी कंपनी को होगा मुनाफा!

फ्रीडम 251: 251 रुपये में बेचने पर भी कंपनी को होगा मुनाफा!

घरेलू कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 251 रुपए के स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि कंपनी इतनी कम कीमत में मोबाइल बेचकर कैसे कॉस्ट निकालेगी और इस पर प्रॉफिट कमाएगी।

India TV Tech Desk
Published on: February 22, 2016 11:09 IST
freedom 251- India TV Hindi
freedom 251

नई दिल्ली: रिंगिंग बेल्स ने 251 रुपए के स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि कंपनी इतनी कम कीमत में मोबाइल बेचकर कैसे कॉस्ट निकालेगी और इस पर प्रॉफिट कमाएगी। हालांकि कंपनी का दावा है कि वह इतना सस्ता मोबाइल बेचकर भी प्रॉफिट कमाने में कामयाब होगी। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा है कि कंपनी ने इतने कम दाम पर फोन जरूर बेचने का फैसला किया है लेकिन 251 रुपये की बिक्री में भी कंपनी को प्रति फोन 31 रुपए का मुनाफा यानी लाभ होगा। अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में कंपनी के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा और निदेशक गोयल के मुताबिक कंपनी ऑनलाइन सेल्स मॉडल के अलावा उन कंपनियों से भी राजस्व हासिल करेगी जिनके एप्लिकेशन फ्रीडम 251 में लोड किए गए है। इससे फोन की लागत में कमी आएगी जो उसे मुनाफे में तब्दील करेगा।

कंपनी का दावा है कि वह इतना सस्ता मोबाइल बेचकर भी प्रॉफिट कमाने में कामयाब होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस फोन को 251 रुपए में बेचकर प्रॉफिट कमाने की पूरी रणनीति बनाई है। रिंगिंग बेल्स के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा के मुताबिक हमने इस पर खासा रिसर्च और चर्चा की है। हमने कंपोनेंट प्राइसिंग पर लंबी चर्चा की है।’ कंपनी का कहना है कि मार्केटिंग के ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में हम एक प्लेटफार्म बनाएंगे जहां दूसरे भी आकर अपने प्रोडक्ट बेच सकें और इससे जो 700-800 रुपए की बचत होगी उसे हम इससे पूरा करेंगे।

गौर हो कि नोएडा स्थित स्मार्टफोन कंपनी रिंगिंग बेल्स पिछले बुधवार को भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की कीमत 251 रुपये है। 251रुपये में मिलने वाले 3जी स्मार्टफोन फ्रीडम में 4 इंच का डिसप्ले, क्वालकॉम 1.3 गीगाहट्र्ज कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। एंड्रायड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 8जीबी के स्टोरेज की सुविधा है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रीयर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें 1450एमएएच की बैटरी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement