Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फिर से शुरू हुई Jio Phone की बुकिंग, पहले इन लोगों को मिलेगा मौका?

फिर से शुरू हुई Jio Phone की बुकिंग, पहले इन लोगों को मिलेगा मौका?

रिलायंस रिटेल ने अपने 4G फीचर फोन Jio Phone की बुकिंग की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है, लेकिन कंपनी इस बार इसे हर कोई नहीं खरीद सकेगा...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 28, 2017 14:54 IST
Jio Phone
Jio Phone

नई दिल्ली: रिलायंस रिटेल ने अपने 4G फीचर फोन Jio Phone की बुकिंग की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, इस बार कंपनी हर किसी को इसे खरीदने का मौका नहीं दे रही है। बताया जा रहा है कि फिलहाल वे ही लोग बुकिंग कर सकेंगे जिन्होंने पहले इसे खरीदने में रुचि दिखाई थी। सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने उन संभावित खरीददारों को संदेश भेजने शुरू किए हैं जिन्होंने जुलाई में यह फोन खरीदने में रुचि दिखाई थी। आपको बता दें कि जियोफोन को 1500 रुपये की ‘रिफंडेबल’ राशि में खरीदा जा सकता है।

रिलायंस जियो के एक चैनल पार्टनर ने बतताया कि 500 रुपये जमा करवाकर बुकिंग करवाने की इच्छा दिखाने वालों को लिंक भेजा जाएगा। भुगतान किए जाने के बाद उन्हें जियोफोन की आपूर्ति की तारीख के बारे में सूचना दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि जुलाई में लगभग एक करोड़ लोगों ने जियोफोन खरीदने में रुचि दिखाई थी। इनमें से सभी को संदेश भेजा जा रहा है। हालांकि इस बारे में Jio या Reliance Retail ने आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। अगस्त में पहले चरण में लगभग 60 लाख Jio Phone के लिए बुकिंग की गई थी।

Jio Phone को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 40वीं जनरल मीटिंग में लॉन्च किया था। अंबानी ने बताया था कि यह फोन ग्राहकों को फ्री में मिलेगा, हालांकि इसके लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी। उन्होंने बताया था कि यह सिक्योरिटी फीस 36 महीनों बाद ग्राहकों को वापस हो जाएगी। भले ही इस फोन की कीमत ‘0’ रुपये है, लेकिन इस फोन में कई जबर्दस्त फीचर्स मौजूद हैं।

ये हैं JioPhone के फीचर्स:

वॉइस कमांड: रिलायंस का जियोफोन वॉइस कमांड्स को सपोर्ट करता है। रिलायंस की सालाना जनरल मीटिंग में कंपनी ने दिखाया कि कैसे इस फोन से वॉइस कमांड के जरिए किसी को कॉल या मैसेज किया जा सकता है। इसके अलावा वॉइस कमांड से ऐप खोले जा सकते हैं और साथ ही साथ अन्य कई चीजें की जा सकती हैं।

24 भाषाओं को करेगा सपोर्ट: नया JioPhone 24 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि इस फोन का कीपैड भी मल्टि-लिंगुअल होगा यानी कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

मिलेगा अनलिमिटेड डेटा: जियोफोन को लॉन्च करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि इस फोन के जरिए यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस फोन के लिए प्लान 153 रुपये से शुरू होगा जो कंपनी के ‘धन धना धन’ ऑफर के अंतर्गत होगा।

फ्री वॉइस कॉल्स: अनलिमिटेड डेटा के अलावा जियोफोन से सारी वॉइस कॉल भी फ्री रहेंगी। रिलायंस जियो नेटवर्क पर पहले से ही सारी वॉइस कॉल्स फ्री हैं।

मुश्किल में भी साथ देगा जियोफोन: यदि आप किसी मुश्किल में फंस जाते हैं तो अपने करीबियों को सिर्फ एक बटन दबाते ही बता सकते हैं। पहले से सेव कुछ नंबर्स पर आपके नंबर से उन्हें आपकी लोकेशन भेज दी जाएगी। इसके लिए आपको सिर्फ 5 नंबर की बटन को थोड़ी देर तक दबाकर रखना होगा।

नेविगेशन से लेकर FM रेडियो तक: 4G VoLTE टेक्नॉलजी पर आधारित जियोफोन में अल्फान्यूमेरिक कीपैड, 4वे नेविगेशन, 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, एसडी कार्ड स्लॉट, माइक्रोफोन ऐंड स्पीकर, टॉर्चलाइट, हेडफोन जैक, रिंगटोन्स और FM रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

NFC पेमेंट भी होगी: कंपनी की योजना साल के अंत तक इस फोन पर NFC टेक्नॉलजी लॉन्च करने की है। इस टेक्नॉलजी की मदद से आप अपने जन-धन खाते, UPI खाते, बैंक खाते और डेबिट/ क्रेडिट कार्ड को जोड़ने के साथ-साथ वन टैप पेमेंट भी कर पाएंगे।

इंटरनल मेमरी और RAM: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन में 512MB RAM और 4GB इंटरनल मेमरी हो सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी: जियोफोन में 2 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। फोन में 2,000 mAh की बैटरी हो सकती है।

(PTI इनपुट्स के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail