नई दिल्ली: Jio Phone यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Reliance JIO ने इस फोन के लिए अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान को अपग्रेड कर दिया है। अब Jio Phone के यूजर्स को 153 रुपये वाले पैक में 1GB 4G हाइस्पीड डेटा हर रोज मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 SMS प्रतिदिन और सभी जियो ऐप्स के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इस पैक की वैलिडिटी भी पहले की ही तरह 28 दिन की रहेगी। 153 रुपये वाले इस पैक में पहले फ्री वॉइस कॉलिंग, डेली 500MB 4G हाई स्पीड डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते थे।
सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा कंपनी ने 24 रुपये और 54 रुपये के 2 टॉपअप भी लॉन्च किए हैं। 24 रुपये वाले टॉपअप में मुफ्त वॉइस कॉल, प्रतिदिन 500MB हाईस्पीड डेटा, 20 SMS और 2 दिन के लिए जियो ऐप का एक्सेस मिलेगा। वहीं, 54 रुपये वाले पैक में यही सारे फायदे 7 दिन के लिए मिलेंगे और इसमें आप रोज 70 SMS कर सकेंगे। आपको बता दें कि Jio Phone के सभी पैक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा के साथ आते हैं लेकिन लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।
ये हैं JioPhone के फीचर्स:
वॉइस कमांड: रिलायंस का जियोफोन वॉइस कमांड्स को सपोर्ट करता है। रिलायंस की सालाना जनरल मीटिंग में कंपनी ने दिखाया कि कैसे इस फोन से वॉइस कमांड के जरिए किसी को कॉल या मैसेज किया जा सकता है। इसके अलावा वॉइस कमांड से ऐप खोले जा सकते हैं और साथ ही साथ अन्य कई चीजें की जा सकती हैं।
24 भाषाओं को करेगा सपोर्ट: नया JioPhone 24 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि इस फोन का कीपैड भी मल्टि-लिंगुअल होगा यानी कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
मिलेगा अनलिमिटेड डेटा: जियोफोन को लॉन्च करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि इस फोन के जरिए यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस फोन के लिए प्लान 153 रुपये से शुरू होगा जो कंपनी के ‘धन धना धन’ ऑफर के अंतर्गत होगा।
फ्री वॉइस कॉल्स: अनलिमिटेड डेटा के अलावा जियोफोन से सारी वॉइस कॉल भी फ्री रहेंगी। रिलायंस जियो नेटवर्क पर पहले से ही सारी वॉइस कॉल्स फ्री हैं।
मुश्किल में भी साथ देगा जियोफोन: यदि आप किसी मुश्किल में फंस जाते हैं तो अपने करीबियों को सिर्फ एक बटन दबाते ही बता सकते हैं। पहले से सेव कुछ नंबर्स पर आपके नंबर से उन्हें आपकी लोकेशन भेज दी जाएगी। इसके लिए आपको सिर्फ 5 नंबर की बटन को थोड़ी देर तक दबाकर रखना होगा।
नेविगेशन से लेकर FM रेडियो तक: 4G VoLTE टेक्नॉलजी पर आधारित जियोफोन में अल्फान्यूमेरिक कीपैड, 4वे नेविगेशन, 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, एसडी कार्ड स्लॉट, माइक्रोफोन ऐंड स्पीकर, टॉर्चलाइट, हेडफोन जैक, रिंगटोन्स और FM रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
NFC पेमेंट भी होगी: कंपनी की योजना साल के अंत तक इस फोन पर NFC टेक्नॉलजी लॉन्च करने की है। इस टेक्नॉलजी की मदद से आप अपने जन-धन खाते, UPI खाते, बैंक खाते और डेबिट/ क्रेडिट कार्ड को जोड़ने के साथ-साथ वन टैप पेमेंट भी कर पाएंगे।
इंटरनल मेमरी और RAM: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन में 512MB RAM और 4GB इंटरनल मेमरी हो सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी: जियोफोन में 2 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। फोन में 2,000 mAh की बैटरी हो सकती है।