नई दिल्ली: Nokia ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 6 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की पहली सेल 23 अगस्त को Amazon India के जरिए होगी। Amazon India की वेबसाइट पर नोकिया 6 की पहली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। HMD ग्लोबल ने नोकिया 6 को भारत में मई में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि Nokia 6 HMD ग्लोबल का एकलौता स्मार्टफोन है जो भारत में आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन एक्सक्लूसिव होगा।
कंपनी ने इस फोन की कीमत 14,999 रुपये तय की है। Amazon पे बैलेंस के जरिए इस फोन को खरीदने पर ऐमजॉन के प्राइम यूजर को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यही नहीं, Vodafone यूजर को इस फोन के खरीदने पर 249 रुपये में 5 महीने के लिए 10GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा सभी खरीदारों को किंडल ईबुक्स (300 रुपये तक) पर 80 पर्सेंट छूट, makemytrip.com पर 2,500 रुपये (1,800 रुपये होटल पर और 700 रुपये घरेलू फ्लाइट पर) की छूट मिलेगी।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Nokia 6 ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करेगा। फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रॉटेक्शन के साथ 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इनबिल्ट मेमरी होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ा सकते हैं। एल्यूमिनियम बॉडी वाले Nokia 6 में Snapdragon 430 SoC प्रोसेसर और 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। खास बात यह है कि Nokia 6 फिंगर प्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमस तकनीक भी मौजूद है जिसमें तेज आवाज के लिए डुअल ऐम्प्लिफायर दिए गए हैं।