नई दिल्ली: लग्जरी कारें बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी पोर्शा के नाम एक शानदार रिकॉर्ड जुड़ गया है। पोर्शा जीबी टेक्निशन रिचर्ड पेन ने पोर्शा की SUV 'कैयेन' से दुनिया का सबसे वजनी हवाई जहाज खींचकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। पोर्शा की यह उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गई। देखें वीडियो...
एयर फ्रांस के अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से दुनिया के सबसे वजनी हवाई जहाज A380 एयरक्राफ्ट को पोर्शा कैयेन ने खींचकर लोगों को हैरत में डाल दिया। 4.8 मीटर लंबी पोर्श कैयेन ने इसके साथ ही एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड बना दिया। कार ने इस जहाज को खींचने के लिए 385 हॉर्स पावर की ताकत और 850Nm का टॉर्क जेनरेट किया। पेन ने इस मौके पर कहा, ‘हमारी कारें ग्राहकों की उम्मीदों से भी परे जाकर परफॉर्म करती हैं।’
वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट। (फोटो: Porsche)
वहीं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से आए प्रवीण पटेल ने कहा, 'मैंने कुछ बेहद ही शानदार रिकॉर्ड्स को वेरिफाई किया है लेकिन एक पोर्श कैयेन को दुनिया के सबसे बड़े हवाई जहाजों में से एक को खींचते देखना सबसे कमाल का अनुभव था। मैं इस शानदार उपलब्धि के लिए इसमें शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं।'
यहां देखें इस रिकॉर्ड के बनने के दौरान ली गईं तस्वीरें...