Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लॉन्च हुआ Paytm गोल्ड, कंपनी पूरे देश में सभी को देगी फ्री लॉकर सुविधा

लॉन्च हुआ Paytm गोल्ड, कंपनी पूरे देश में सभी को देगी फ्री लॉकर सुविधा

कंपनी ने 2 महीने पहले पेटीएम गोल्ड की पेशकश की थी और अब तक इसे मिले रेस्पॉन्स से उत्साहित होकर कंपनी पूरे देश में इसकी उपलब्धता बढ़ा दी है।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : July 13, 2017 14:26 IST
Paytm Gold
Paytm Gold

नई दिल्ली: कीमती धातुओं रिफाइन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी MMTC-PAAMP और Paytm ने डिजिटल गोल्ड की उपलब्धता पूरे देश में बढ़ाने की योजना के तहत अब तक 17 हजार से ज्यादा पिन कोड्स पर सोना डिलीवर करने की व्यवस्था की थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे पूरे देश में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2 महीने पहले पेटीएम गोल्ड की पेशकश की थी और अब तक इसे मिले रेस्पॉन्स से उत्साहित होकर कंपनी पूरे देश में इसकी उपलब्धता बढ़ा दी है।

कंपनी के मुताबिक, ‘पेटीएम गोल्ड को एमएमटीसी-पीएएमपी से भी खरीदा जा सकता है। किसी भी वक्त, किसी भी जगह से और वह भी महज एक रुपए में भी। इसे एमएमटीसी-पीएएमपी के फ्री और 100 प्रतिशत बीमित, सुरक्षित लॉकर्स में रखा जा सकता है। पेटीएम गोल्ड के ग्राहकों को सोना लॉकर्स में रखने के लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा। ग्राहक कीमतों के अपडेट्स देख सकते हैं और उनके पास यह विकल्प भी है कि वे एमएमटीसी-पीएएमपी को अपना संग्रहित सोना ऑनलाइन बेच सकते हैं।’

Paytm के मुताबिक, ‘योजना शुरू होने के दो महीने के भीतर ही पेटीएम गोल्ड हजारों भारतीयों के लिए बचत का एक साधन बन चुका है। इस उत्साहित करने वाले रेस्पांस को देखते हुए, पेटीएम ने उन पिन-कोड्स की संख्या बढ़ा दी है, जहाँ सर्विस दी जा रही है। जल्द ही पेटीएम गोल्ड देश के हर नुक्कड़ और कॉर्नर पर मिलने लगेगा और वह भी बिना किसी सीमा के। इससे हर व्यक्ति अपनी बचत का एक हिस्सा पेटीएम गोल्ड में निवेश कर सकेगा, फिर चाहे वह किसी भी आयु और आय वर्ग का हो।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement