नई दिल्ली: Panasonic ने भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Panasonic P95 नाम से लॉन्च किए गए इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है। 4,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को 13 मई से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में 1,000 रुपये की छूट के साथ सिर्फ 3,999 रुपये में बेचा जाएगा। कंपनी ने इस फोन को ब्लू, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह कम कीमत में एक अच्छे स्मार्टफोन की चाह रखने वाले लोगों को पसंद आ सकता है।
Panasonic P95 को तमाम खासियतों से लैस किया गया है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स है। एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 1GB RAM मौजूद है जबकि इसकी इंटरनल मेमरी 16 GB है। फोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से और 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात की जाए तो पैनासोनिक के इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटो फोकस और LED फ्लैश जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 MP का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Panasonic P95 में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, GPS और FM शामिल हैं। इन सबके अलावा इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। 164 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन की बैटरी 2300 mAh की है और इसका डाइमेंशन 141x70.5x7.95 मिलीमीटर है।