Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. पैनासोनिक ने पेश किया 8,990 रुपये वाला 'इलुगा टैप' स्मार्टफोन

पैनासोनिक ने पेश किया 8,990 रुपये वाला 'इलुगा टैप' स्मार्टफोन

नई दिल्ली: पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को एक नए स्मार्टफोन 'इलुगा टैप' को पेश किया। तेज गति और फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन की विशेषताओं में 4जी

India TV Tech Desk
Published : October 18, 2016 17:10 IST
photo credit digit
photo credit digit

नई दिल्ली: पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को एक नए स्मार्टफोन 'इलुगा टैप' को पेश किया। तेज गति और फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन की विशेषताओं में 4जी वाल्ट सक्षमता, 5 इंच का पूरा एचडी डिस्पले के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर से संचालित होना है। इसमें 1.25 जीगाहर्ट्स और 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और इसे 32 जीबी तक बढ़ाने क्षमता है।

इस स्मार्टफोन में 8एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट सेल्फी शूटर है। पैनासोनिक इंडिया के एक बयान में मोबिलिटी विभाग के व्यापार प्रमुख पंकज राणा ने कहा, "इलुगा टैप का फास्ट फिंगरप्रिंट फ्रंट सेंसर आपको उपकरण को खोलने का सुविधाजनक तरीका देता है और आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है। स्कैनर आपकी उंगलियों और अंगूठे के निशान को चंद सेकेंड में पहचाने में सक्षम होगा। "

राणा ने कहा, "पैनासोनिक इलुगा टैप के जरिए हमारी योजना श्रेणी दो और तीन के शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement