Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Panasonic ने उतारे 4,000 mAh की दमदार बैटरी वाले ये 2 नए स्मार्टफोन

Panasonic ने उतारे 4,000 mAh की दमदार बैटरी वाले ये 2 नए स्मार्टफोन

Panasonic ने भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन्स को Panasonic Eluga A3 और Panasonic Eluga A3 Pro नाम दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 10, 2017 14:39 IST
Panasonic Eluga A3 and Panasonic Eluga A3 Pro
Panasonic Eluga A3 and Panasonic Eluga A3 Pro

नई दिल्ली: Panasonic ने भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन्स को Panasonic Eluga A3 और Panasonic Eluga A3 Pro नाम दिया है। Panasonic के इन स्मार्टफोन्स में 4,000 mAh की दमदार बैटरी लगी हैं। इसके अलावा इन प्रॉडक्ट्स में और भी कमाल की खूबियां हैं। Panasonic Eluga A3 की कीमत 11,290 रुपये और Panasonic Eluga A3 Pro की कीमत 12,790 रुपये तय की गई है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 10 अगस्त से पैनासोनिक के ब्रांड स्टोर और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हो जाएंगे।

Panasonic Eluga A3 और Panasonic Eluga A3 Pro ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 3GB RAM है जबकि इंटरनल स्टोरेज क्रमश: 16GB और और 32GB है। दोनों ही फोन्स के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। जैसा कि हमने आपको बताया, पैनासोनिक के इन स्मार्टफोन्स में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी के दम पर फोन को पूरे एक दिन तक आराम से चलाया जा सकता है। Panasonic Eluga A3 और Panasonic Eluga A3 Pro, दोनों ही 4G स्मार्टफोन्स ड्यूल सिम स्लॉट और मेटल बॉडी के साथ आते हैं। इन स्मार्टफोन्स का रियर कैमरा 13MP तो फ्रंट कैमरा 8MP का है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो ये दोनों ही स्मार्टफोन्स Wi-Fi 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो USB 2.0 और FM सपोर्ट करते हैं। फोन के होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी काम करेंगे। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और OTG भी मौजूद हैं। इन स्मार्टफोन्स में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। Panasonic Eluga A3 में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर जबकि Panasonic Eluga A3 Pro प्रो में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 प्रोसेसर दिया गया है। 161 ग्राम वजनी इन स्मार्टफोन्स का डायमेंशन 148.7x72.4x9.1 mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement