Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 20MP के धांसू सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo का यह स्मार्टफोन

20MP के धांसू सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo का यह स्मार्टफोन

सेल्फी स्मार्टफोन के तौर पर अपना ब्रैंड स्थापित करने वाली चीनी कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 27, 2017 16:26 IST
Oppo F5
Oppo F5

मनीला: सेल्फी स्मार्टफोन के तौर पर अपना ब्रैंड स्थापित करने वाली चीनी कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अन्य कई स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी दमदार सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को Oppo F5 के नाम से उतारा है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 20MP का सेल्फी कैमरा है। फिलहाल इस फोन को फिलीपींस में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 15,990 फिलीपीन पेसो (करीब 19,900 रुपये) तय की गई है। हालांकि, कंपनी ने पहले ही कहा है कि इस फोन को भारत में 2 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

Oppo F5 में 6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 ×2160 पिक्सल्स है। ओपो एफ5 में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी23 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4GB RAM / 32GB स्टोरेज और 6GB RAM / 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट के विकल्प में आएगा। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली G71 MP2 GPU है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जाना संभव है। फोन का रियर कैमरा 16MP का है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 20MP का दमदार कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 3,200 mAh की है।

Oppo F5 ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलर OS 3.2 पर रन करता है। ड्यूल सिम को सपॉर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन में ओ-शेयर फाइल शेयरिंग टेक्नॉलजी मौजूद है जो ब्लूटूथ के मुकाबले 100 गुना ज्यादा तेजी से फाइले ट्रांसफर करती है। इसके अलावा Oppo F5 में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, ग्लोनास, 3.5mm ऑडियो जैक व FM रेडियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। ओप्पो एफ5 में डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, जी-सेंसर और ई-कंपास भी मौजूद हैं। 152 ग्राम वजनी फोन का डाइमेंशन 156.5 x 76 x 7.5mm है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement