Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Oppo ने भारत में लॉन्च किया ड्यूल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन F3 Plus

Oppo ने भारत में लॉन्च किया ड्यूल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन F3 Plus

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Oppo ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को F3 Plus नाम दिया है। इस फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप लगाया गया है और यही इस फोन की यूएसपी है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 23, 2017 17:03 IST
Oppo F3 Plus
Oppo F3 Plus

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Oppo ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को F3 Plus नाम दिया है। इस फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप लगाया गया है और यही इस फोन की यूएसपी है।

इन्हें भी पढ़ें:

Oppo का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के ही ColorOS 3.0 पर रन करता है। इस फोन में 6 इंच का फुल HD JDI In-Cell 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले लगा है और इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गरिला ग्लास 5 प्रॉटेक्शन के साथ आता है।

Oppo F3 Plus की मेमरी और कैमरा

Oppo F3 Plus में 1.95GHz के ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ Adreno 510 GPU और 4GB रैम दिया गया है। स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट ड्यूल कैमरा सेटअप में एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा है और दूसरा 8 मेगापिक्सल। फोन के दूसरे लेंस को ग्रुप सेल्फी लेने में इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर्स यह चुनाव कर सकते हैं कि वे दोनों में से किस लेंस से फोटो खींचना चाहते हैं। बैक साइड पर 16 मेगापिक्सल Sony IMX398 सेंसर लगा है जिसमें ड्यूल LED प्लैश दी गई है।

Oppo F3 Plus का वजन, बैटरी और अन्य फीचर्स
Oppo F3 Plus में फिंगरप्रिंट सेंसर, ऐक्सेलरोमीटर, ऐंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीरटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। फोन का डायमेंशन 163.63 x 80.8 x 7.35mm और वजन 185 ग्राम है। यह फोन 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। इसमें 4000 mAh बैटरी लगी है जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि 5 मिनट तक चार्ज करने पर यह 2 घंटों का टॉकटाइम दे सकती है। 

फोन की कीमत
इस फोन की बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी और इसकी कीमत 30,990 रुपये रखी गई है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से खरीद सकते हैं। ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट्स में उपलब्ध इस फोन को 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement