नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने एक लिमिटेड एडिशन फोन लॉन्च किया है। यदि आप दीपिका पादुकोण के दीवाने हैं तो यह फोन आपको बेहद पसंद आएगा। कंपनी ने Oppo F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये तय की गई है। OPPO F3 Deepika Limited Edition 21 अगस्त से Flipkart और कंपनी के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
Oppo F3 के लिमिटेड एडिशन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक आकर्षक फोटो फ्रेम गिफ्ट पैकेज भी दिया जा रहा है। कंपनी का यह खास स्मार्टफोन सिर्फ रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। लेकिन सबसे खास बात यह है कि OPPO F3 Deepika Limited Edition के पिछले हिस्से पर दीपिका पादुकोण का सिग्नेचर मौजूद है। यही नहीं, कंपनी ने ‘D और P’ लिखा हुआ एक खास लोगो भी तैयार किया है। यह लोगो पॉलिश्ड मेटल से बना है। इस फोन में 1920x1080 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल-HD इन-सेल IPS TFT डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 2.5D कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में 4 GB RAM के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर दिया गया है।
OPPO F3 Deepika Limited Edition
Oppo F3 की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक किया जा सकता है। OPPO F3 Deepika Limited Edition एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर OS 3.0 पर रन करता है। सेल्फी के दीवानों के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फोन का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ 13MP का है। ड्यूल नैनो सिम वाले इस स्मार्टफोन मे 3,200 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में GPS, ब्लूटूथ 4.0, Wi-Fi 802.11 A/B/G/N और OTG मौजूद हैं। फोन में डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, जी सेंसर और ई-कंपास जैसे फीचर्स भी हैं। 153 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 153.3x75.2x7.3 mm है।