नई दिल्ली: मोबाइल ब्रांड 'ओप्पो' ने 'यूवीकैन फाउंडेशन' के साथ साझेदारी का करार किया है। इसका उद्देश्य 'गेम ऑन, सेल्फी ऑन' चैरिटी अभियान को शुरू करना है ताकि कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। यह क्रिकेटर युवराज सिंह की ओर से शुरू की गई पहल है। ओप्पो द्वारा शुरू किए गए अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा पहुंचाकर समाज में एक उम्मीद की किरण लाना है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'यूवीकैन' के साथ जुड़कर ओप्पो समाज में एक आशावादी संदेश देना चाहते हैं। इसका शुभारंभ कैंसर के बारे में तथ्यों को सोशल मीडिया माध्यमों पर प्रेषित करने के साथ हुई।
ओप्पो पोस्ट को प्रति व्यक्ति शेयर करने के लिए 'यूवीकैन फाउंडेशन' को 10 रुपये का दान करेगी। 50,000 तक शेयर पहुंचने पर ओप्पो पांच लाख रुपये दान देगी और 50,000 की सीमा पार करने पर दान की गई राशि को दोगुना कर 10 लाख रुपये किया जाएगा। यहां प्रशंसकों के लिए सरप्राइज भी है।
प्रत्येक सप्ताह एक भाग्यशाली प्रशंसक को युवराज सिंह के ऑटोग्राफ वाला एक 'ओप्पो एफ1प्लस' और एक 'ओप्पो एफ1' मोबाइल मिलेगा। यह पहल 13 और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए खुला है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं है। यह अभियान 30 अप्रैल से शुरू होगा।