Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फेस अनलॉक फीचर से लैस है Oppo का यह दमदार फोन, जानें कीमत

फेस अनलॉक फीचर से लैस है Oppo का यह दमदार फोन, जानें कीमत

कंपनी के मुताबिक, यह Oppo की A सीरीज का इकलौता स्मार्टफोन है, जिसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक यूज की गई है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 18, 2018 14:24 IST
Oppo A83- India TV Hindi
Oppo A83

नई दिल्ली:  चीनी कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। Oppo A83 नाम से उतारे गए इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 13,990 रुपये तय की है। भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री 20 जनवरी को शुरू होगी। यह स्मार्टफोन Amazon और Flipkart के साथ-साथ Oppo के ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को शैंपेन गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह Oppo की A सीरीज का इकलौता स्मार्टफोन है, जिसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक यूज की गई है।

Oppo A83 में 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720 ×1440 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB RAM मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमरी 32GB है जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 13MP का है और LED फ्लैश से लैस है। इसका 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बढ़िया सेल्फी लेने में सक्षम है। ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन का फ्रंट कैमरा AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, और यह फेस अनलॉक फीचर के तौर पर भी काम करता है।

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस Oppo का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित कलरOS 3.2 पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB मौजूद हैं। 143 ग्राम वजनी ओप्पो ए83 का डाइमेंशन 150.5 × 73.1 × 7.7mm है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3180mAh की है। Oppo A83 का मुकाबला Honor 9 Lite और Samsung Galaxy On7 Prime से होगा जिनकी कीमत क्रमश: 10,990 रुपये और 12,990 रुपये है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement